कोरोना अपडेट: पिछले 24 घंटो में हिमाचल में सात लोगों की मौत, 606 लोग पॉजिटिव

Share

\"\"

शिमला। पिछले 24 घंटो में हिमाचल प्रदेश में सात और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है। सोमवार को टांडा मेडिकल कॉलेज में गगल के 51 वर्षीय संक्रमित की मौत हो गई। इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (आईजीएमसी) में कोठीपुरा बिलासपुर निवासी 64 वर्षीय बुजुर्ग और पांवटा साहिब के 66 वर्षीय संक्रमित बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। ऊना के अंब निवासी 65 वर्षीय, गगरेट के 60 वर्षीय, हरोली क्षेत्र के 95 वर्षीय संक्रमित बुजुर्ग की मौत हो गई। मंडी में सुंदरनगर के 65 वर्षीय संक्रमित की मौत हो गई है। वहीं, पांवटा साहिब के 72 वर्षीय बुजुर्ग ने देहरादून अस्पताल में दम तोड़ा है। सोमवार को प्रदेश में 606 लोगों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कांगड़ा जिले में 111, सोलन 169, हमीरपुर 49, शिमला 12, चंबा 49, सिरमौर 34, ऊना 49,  बिलासपुर 39, मंडी 28 और कुल्लू में 20 नए मामले आए हैं।

उधर धर्मपुर में पंचायत चुनावों में ड्यूटी देने आए पीठासीन अधिकारी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही  प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 65809 पहुंच गया है। सक्रिय मामले अब 3828 हो गए हैं। अब तक 60855 संक्रमित ठीक हो चुके हैं और 1063 की मौत हुई है। बिलासपुर में कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या 330, चंबा 175, हमीरपुर 364 , कांगड़ा 767, किन्नौर सात, लाहौल-स्पीति शून्य, कुल्लू 91, मंडी 171, शिमला 385, सिरमौर 199, सोलन 715  और ऊना जिले में 624 है।  उधर, प्रदेश में साेमवार को कोरोना की जांच के लिए 4580 लोगों के सैंपल लिए गए। इनमें से 4097 की रिपोर्ट निगेटिव और 203 सैंपलों की रिपोर्ट आनी है।

उच्च शिक्षा निदेशक ने लगवाई वैक्सीन, शिक्षकों से भी की अपील
उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने सोमवार को पत्नी के साथ कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण करवाया। उन्होंने सभी शिक्षकों और गैर शिक्षकों से भी टीकाकरण करवाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह टीकाकरण सभी के लिए सुरक्षित है। शिक्षण संस्थानों में भय मुक्त माहौल बनाने के लिए सभी शिक्षकों और गैर शिक्षकों को भी टीकाकरण करवाना चाहिए।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *