मुख्यमंत्री समग्र शिक्षा के एलईपी कार्यक्रम की लांचिंग के साथ कई पहलों का करेंगे शुभारंभ,,स्कूली बच्चों के साथ संवाद भी करेंगे मुख्यमंत्री

Share

शिमला.. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू शनिवार को समग्र शिक्षा की कई महत्वपूर्ण पहलों का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री एलईपी 2.0 की लांचिंग करने के साथ ही नव-निर्मित विद्या समीक्षा केंद्र (VSK) का उद्घाटन भी करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री स्कूली बच्चों के साथ संवाद कर उनकी सीखने की प्रक्रियाओं और अनुभवों को भी समझेंगे।
मुख्यमंत्री 13 दिसंबर को समग्र शिक्षा निदेशालय, शिमला में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में नई तकनीकी पहलों और अत्याधुनिक सुविधाओं का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम दोपहर 12.00 बजे आरंभ होगा, जिसमें शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। शिक्षा सचिव राकेश कंवर, समग्र शिक्षा और शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।
मुख्यमंत्री समग्र शिक्षा के लर्निंग एनहांसमेंट प्रोग्राम (LEP) 2.0 की भी औपचारिक लांचिंग करेंगे। समावेशी शिक्षा के उद्देश्यों के अनुरूप तैयार यह कार्यक्रम शैक्षिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को मुख्यधारा में लाने पर केंद्रित है। एलईपी 2.0 का मॉड्यूल शिक्षकों और विद्यार्थियों के लिए एक प्रभावी मार्गदर्शिका का कार्य करेगा, जिससे शिक्षण अधिक सरल, संरचित और परिणाम-केंद्रित बनेगा। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में लगभग एक-चौथाई विद्यार्थियों को पढ़ाई में अतिरिक्त सहयोग की आवश्यकता है। एलईपी 2.0 के माध्यम से ऐसे विद्यार्थियों को स्तर अनुकूल और समयबद्ध सहायता उपलब्ध कराई जाएगी ताकि वे अन्य विद्यार्थियों के बराबर आ सकें। मॉड्यूल के आधार पर विद्यार्थियों का नियमित मूल्यांकन सुनिश्चित किया जाएगा, जिसकी मॉनिटरिंग स्विफ्ट चैट ऐप और विद्या समीक्षा केंद्र के माध्यम से की जाएगी। शिक्षकों को रेमेडियल बुक्स उपलब्ध कराई जाएंगी और प्रत्येक विद्यार्थी को उसकी सीखने की आवश्यकता और स्तर के अनुसार व्यक्तिगत और अनुकूलित सहायता दी जाएगी। घर पर डिजिटल अभ्यास को बढ़ावा देने के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है, जिससे पढ़ाई अधिक रुचिकर बनेगी और नियमित अभ्यास से विद्यार्थियों की सीखने की कमजोरियां दूर होंगी। यह एक महत्वपूर्ण शैक्षणिक हस्तक्षेप है, जिसके माध्यम से कमजोर विद्यार्थियों के सीखने के स्तर में उल्लेखनीय सुधार लाने का लक्ष्य है।

*मुख्यमंत्री नव-निर्मित विद्या समीक्षा केंद्र (VSK) का भी करेंगे शुभारंभ*
मुख्यमंत्री नव-निर्मित विद्या समीक्षा केंद्र (VSK) का भी शुभारंभ करेंगे। हिमाचल प्रदेश उन चुनिंदा अग्रणी राज्यों में शामिल है, जिसने शिक्षा व्यवस्था को डेटा और तकनीक-आधारित स्वरूप देने के लिए इस प्रकार का अत्याधुनिक, बहुउद्देशीय डेटा-इंटेलिजेंस आधारित केंद्र स्थापित किया है। यह केंद्र प्रदेश के सभी स्कूलों से प्राप्त शिक्षण, मूल्यांकन, उपस्थिति, प्रबंधन और प्रशासन से जुड़े रीयल-टाइम डेटा को एकीकृत डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराता है। इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री समग्र शिक्षा निदेशालय में विकसित Education Gallery, Program Management Studio–Conference Area और New Conference Hall का भी उद्घाटन करेंगे। ये नई अवसंरचनाएं विभागीय कार्यों, समीक्षाओं, प्रशिक्षणों और बैठकों को अधिक सुव्यवस्थित, प्रभावी और आधुनिक बनाएंगी। निदेशालय में स्थापित Central Heating System का भी शुभारंभ किया जाएगा, जिससे सर्दियों में बेहतर और आरामदायक कार्य वातावरण सुनिश्चित होगा।
समग्र शिक्षा निदेशक राजेश शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री शनिवार को एलईपी लांचिंग करने के साथ ही विद्या समीक्षा केंद्र और समग्र निदेशालय में विकसित सभी अत्याधुनिक सुविधाओं का शुभारंभ करेंगे। इन पहलों से समग्र शिक्षा की कार्यप्रणाली अधिक प्रभावी, पारदर्शी और आधुनिक बनेगी। उन्होंने कहा कि समग्र शिक्षा का उद्देश्य राज्य के प्रत्येक बच्चे को बेहतर और समान शैक्षणिक अवसर प्रदान करना है और ये नई पहलें इस लक्ष्य को और अधिक सुदृढ़ बनाएगी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *