जेडीबी इलेवन सपनोट ने जीता समर कप मरोगड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट, टीम को 1.11 लाख की राशि देकर किया गया सम्मानित

Share

\"\"

करसोग। करसोग उपमंडल के तहत मरोगड़ा के मैदान में खेला गया समर कप मरोगड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट जेडीबी इलेवन सपनोट ने जीत लिया है। यहां जेडीबी इलेवन सपनोट और पीएलबी शोरशन के बीच फाइनल मुकाबला हुआ। जिसमें जेडीबी इलेवन सपनोट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और बबलू ने शानदार गेंदबाजी के आगे विपक्षी टीम ने घुटने टेक दिए। ऐसे में पीएलबी शोरशन 10 ओवरों में 115 रन ही बना सकी। बबलू ने 6 रन देकर 5 विकेट झटके। इसके बाद 116 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जेडीबी इलेवन सपनोट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 6 से विकेट फाइनल मुकाबला जीतकर क्रिकेट टूर्नामेंट अपने नाम कर दिया। इस जीत पर टीम को 1,11,111 की राशि और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। मुख्यातिथि कीतिश गौतम ने विजेता और उप विजेता टीम को सम्मानित किया। समर कप मरोगड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट में उप विजेता रही पीएलबी शोरशन की टीम को 55,555 नकद राशि और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। समर कप मरोगड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट कुल 90 टीमों ने भाग लिया। जेडीबी इलेवन सपनोट की जीत पर प्रगति महिला मंडल से खुशी जताई है। महिला मंडल की पदाधिकारियों और सदस्यों में ट्रॉफी के साथ लौटे सभी खिलाड़ियों को फूलों की माला डालकर स्वागत किया। प्रगति महिला मंडल सपनोट की कोषाध्यक्ष प्रीति शर्मा का कहना है कि जेडीबी इलेवन सपनोट ने क्रिकेट टूर्नामेंट जीतकर करसोग में क्षेत्र का नाम रोशन किया हैं। वहीं कितिश गौतम ने कहा कि इस तरह से क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजनों से युवाओं को अपनी प्रतिभा को निखारने का मंच मिलता है। उन्होंने कहा की खेल से जहां आपसी भाईचारा बढ़ता हैं, वहीं इससे युवाओं को नशे से दूर रहने की भी प्रेरणा मिलती है। इसलिए हर क्षेत्रों इस तरह के खेलों का आयोजन होता रहना चाहिए।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *