तीन भाइयों को सरकार ने दी 5 लाख की सहायता राशि, विधायक हीरालाल खुद पहुंचे पीड़ित परिवार को चैक भेंट करने

Share

\"\"
करसोग। उपमंडल में रिछनी पंचायत के तहत कनौछा गांव में अग्निकांड की भेंट चढ़े मकान के निर्माण को सरकार ने पांच लाख की सहयाता राशि जारी की है। यहां वीरवार को स्थानीय विधायक प्रशासन को साथ लेकर खुद पीड़ित परिवार को सहायता राशि देने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्रेमी देवी पत्नी फागणू राम, यशवंत, हरि कुमार व तीर्थराज पुत्र फागणु राम को पांच लाख का चैक भेंट किया। इस मौके पर तहसीलदार राजेंद्र ठाकुर व भाजपा मंडलाध्यक्ष कुंदन ठाकुर भी उपस्थित रहे। हाल ही में उपमंडल में भीषण अग्निकांड की दुखद घटना घटी थी। कनौछा जंगल में आग से उठती लपटें तेज हवा के साथ फैलकर गांव तक पहुंच गई। जिसमें तीन भाइयों का दो मंजिला स्लेट पोश मकान, रसोई घर, गौशाला सहित 13 कमरे जलकर राख हो गए थे। इस दौरान घर के अंदर रखी गई खाने पीने की सामग्री सहित अन्य जरूरी सामान आग की भेंट चढ़ गया था। जिसमें परिवार को अनुमानित 70 लाख का नुकसान हुआ था। ऐसे में परिवार की जीवन भर जमा पूंजी अग्निकांड की भेंट चढ़ गई थी और परिवार के सदस्य खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर थे। मुख्यमंत्री ज्यराम ठाकुर ने बेघर हुए परिवार की पीड़ा को महसूस किया और तुरंत प्रभाव से मकान का निर्माण कार्य शुरू करने के लिए पांच लाख की सहायता राशि प्रदान की है। ताकि परिवार को जल्द छत नसीब हो सके। जिसके लिए परिवार के सदस्यों ने मुख्यमंत्री सहित स्थानीय विधायक और प्रशासन का आभार प्रकट किया है। विधायक हीरालाल ने बताया कि जंगल से फैली आग की वजह से रिछनी पंचायत के तहत कनौछा गांव तीन भाइयों का मकान राख हो गया है। मुख्यमंत्री के आदेशों के बाद पीड़ित परिवार को घर बनाने के लिए पांच लाख का चैक दिया गया है। उन्होंने तुरंत प्रभाव से राहत राशि जारी करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *