17 पीएचसी बंद करने के फैसले पर जैनव चंदेल ने जताई नराजगी

Share
\"\"
शिमला। महिला कांग्रेस अध्यक्ष जैनव चंदेल ने कहा है कि सबका साथ सबका विकास का दावा करने वाली भाजपा सरकार ने पूर्व सरकार द्वारा खोले गए 17 पीएचसी  बंद करने का फरमान जारी करके साबित कर दिया है कि वह जनता का कितना विकास चाहती है।सरकार के इस फैंसले से सब से ज्यादा दूर दराज के क्षेत्रों में रहनेवाली महिलाओं, बजुर्ग और बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे।उन्होंने कहा कि सरकार के इस फैसलें से साफ है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को दूरदराज व ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार से कोई लेना देना नही है।
जैनव चंदेल ने आज जारी एक बयान में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के उस आरोप पर जिसमें उन्होंने कहा है कि पूर्व कांग्रेस सरकार ने बिना बजट राजनैतिक कारणों से कुकरमुतो की तरह संस्थान खोले पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री का यह बयान उनकी सत्ता का अहंकार है।उन्होंने कहा कि सरकार समय समय पर आवश्यकता अनुसार लोंगो की मांग पर उनकी सुविधा के लिए ऐसे संस्थानों को खोलती है।उन्होंने मुख्यमंत्री से पूछा है कि वह बताए इसमें राजनीति कहां से आ गई।उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह पर इस प्रकार का कोई भी आरोप लगाना प्रदेश का अपमान है क्योंकि वीरभद्र सिंह ने बगैर किसी राजनैतिक भेदभाव व राजनीतिक द्वेष से सभी के काम किये है।उन्होंने प्रदेश का समान विकास किया और यही वजह है कि उन्हें प्रदेश के लोगों ने उन्हें छह बार प्रदेश के मुख्यमंत्री के पद पर आसीन किया।
चंदेल ने मुख्यमंत्री जयराम की कटाक्ष करते हुए कहा कि आज वह जिन भी योजनाओं को लोगों को समर्पित कर रहें है वह सब पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की ही योजनाएं थी।उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह ने कभी भी ऐसी किसी योजना की कोई आधारशिला नही रखी जिसका उन्होंने कोई बजट प्रावधान न रखा हो।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का पूर्व सरकार पर दोषारोपण करना उनकी हताशा को ही दर्शाता है,क्योंकि वह अपने इस कार्यकाल में ऐसी कोई भी योजना प्रदेश को नही दे सकें है जिसे लोग उन्हें याद रख सकें।
चंदेल ने कहा है कि अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए मुख्यमंत्री कांग्रेस या उनके नेताओं पर अनाप शनाप बयानबाजी न कर अपने दायित्व को पूरा करें।उन्होंने कहा है कि आज प्रदेश में जिस प्रकार बेरोजगारी, महंगाई बढ़ती जा रही है उससे साफ है कि सरकार का प्रशासन पर कोई नियंत्रण नही है।कोरोना महामारी से निपटने में सरकार की विफलता से आज प्रदेश देश की कोविड राजधानी बन कर रह गई है।अर्थव्यवस्था पूरी तरह चौपट हो कर रह गई है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *