क्रिसमस मनाने मनाली जा रहे सैलानियों की कार खाई में गिरने से मामी-भांजी की मौत

Share

\"\"

मंडी। क्षेत्र में फरीदाबाद से क्रिसमस मनाने मनाली जा रहे सैलानियों की कार मंडी-कुल्लू वाया कटौला मार्ग पर राहला रोपा नामक स्थान पर खाई में गिर गई जिससे 2 पर्यटकों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को खाई से बाहर निकाला और घायल को कुल्लू अस्पताल में भर्ती करवाया है। मृतकों की पहचान कोमल पत्नी नितीश शर्मा (28) निवासी नजदीक दुर्गा मंदिर एनआईटी एन. हाऊस नंबर-1889 जवाहर कालोनी एयरफोर्स रोड फरीदाबाद और इपशिता (12) के रूप में हुई है, वहीं घायल की पहचान नितीश शर्मा (30) के रूप में हुई है।

इपशिता नितीश की भांजी बताई जा रही है। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस मामले में जांच कर रही है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *