हमीरपुर में जल शक्ति विभाग के कर्मचारी ने फंदा लगाकर की ख़ुदकुशी

Share

\"\"

हमीरपुर। जिला के सदर थाना हमीरपुर के तहत भिड़ा कस्बे में एक व्यक्ति ने फंदा लगाकर अपनी ईह लीला समाप्त कर ली। मिली जानकारी के अनुसार उखली निवासी रवि कुमार(36) इन दिनों जलशक्ति विभाग के में डिडवीं टिक्कर में कार्यरत था। वह भिड़ा मंदिर के पास एक किराये के मकान में अपनी पत्नी व् दो बच्चों एक लगभग 7 वर्ष व् दूसरा 4 वर्षीय के साथ रहता था।शुक्रवार सुबह उसकी पत्नी ने देखा कि उसका पति कमरे में नहीं था। वह अपने पति को देखने उठी परन्तु जब उसने दरवाजा खोलना चाहा तो दरवाजा नहीं खुला, किसी तरह अन्दर लगे एक अन्य दरवाजे को खोलकर वह बाहर आई तो उसने देखा कि दरवाजे पर बाहर से कुण्डी लगी थी।

जब वह दूसरे कमरे में गई तो उसने अपने पति को पंखे से लटका हुआ पाया। रोने चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर आये ,सूचना मिलने पर हमीरपुर पुलिस दल ने मौके पर पहुंच कर लाश को अपने कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।रवि ने किस कारण यह कदम उठाया यह जांच का विषय है। बहरहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों पता चल सकेगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *