12 और 13 जनवरी को ले लें पेट्रोल का स्टॉक 14 जनवरी से बंद रहेगा तांदी पेट्रोल पंप

Share

\"\"

केंलाग। हिमखंड गिरने की आशंका को देखते हुए लाहौल -स्पीति प्रशासन घाटी के एकमात्र छुरपक पेट्रोल पंप को 14 जनवरी से आगामी आदेश तक बंद करने जा रहा है। एलपीएस प्रबंधन से इस संदर्भ में इनपुट मिलने के बाद प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। हालांकि उपभोगताओं की सुविधा के लिए 12 और 13 जनवरी को पेट्रोल पंप खुला रहेगा। इसके बाद  पम्प से पेट्रोल की आपूर्ति पूरी तरह बंद हो जाएगी। डीसी लाहौल -स्पीति पंकज राय ने बताया कि हालिया बर्फबारी के बाद पेट्रोल पंप के आसपास हिमखंड गिरने की आशंका बनी हुई है। लिहाजा एलपीएस के सुझाब पर प्रशासन छुरपक पेट्रोल पंप को 14 जनवरी से आगामी आदेश तक बंद करने जा रहा है। उधर जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक बृजेन्द्र पठानिया ने बताया कि जिन उपभोगताओं ने पेट्रोल का स्टॉक करना है उनके लिए 12 और 13 जनवरी के दिन पम्प खुला रहेगा, लोग अपने लिए पेट्रोल स्टॉक कर लें। उन्होंने बताया कि फरवरी माह में हालात का जायजा लेने के बाद उपायुक्त के आदेश से पेट्रोल पम्प का संचालन फिर शुरू कर दिया जाएगा। लाहौल के तांदी संगम के समीप घाटी के एकमात्र पेट्रोल पम्प का संचालन लाहौल आलू उत्पादक संघ करता है। हालांकि पेट्रोल पम्प के संचालन से सम्बंधित शक्तियां उपायुक्त लाहौल स्पीति के पास निहित है। अटल टनल खुलने के बाद घाटी के अंदुरुनी हिस्सों में छोटे वाहनों का संचालन फिर शुरू हो गया है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *