बिलासपुर। बिलासपुर जिला के नगर परिषद सदर बिलासपुर के सभी 11 वार्डों का चुनाव परिणाम घोषित कर दिया गया है। यह जानकारी नगर परिषद सदर बिलासपुर के निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम सदर रामेश्वर दास ने दी। उन्होंने कहा कि वार्ड न0 1 निहाल से नरेश देवी, वार्ड न0 2 स्टेडियम से संतोश, वार्ड न0 3 रोड़ा से कमलेन्द्र कश्यप, वार्ड न0 4 गुरूद्वारा से नीतू मिश्रा, वार्ड न0 5 मेन मार्किट से वीना पंडित, वार्ड न0 6 से कोसरियां से अजय कुमार, वार्ड न0 7 चंगर से कमल गौतम, वार्ड न0 8 श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर से सोनिया, वार्ड न0 9 टाॅउन हाॅल से ज्योति, वार्ड न0 10 धौलरा से मनोज कुमार और वार्ड न0 11 लखनपुर से नवीन कुमार को निर्वाचित घोषित किया गया है।