शिमला। ज़िला शिमला के टुटू विकास खंड के अन्तर्गत ग्राम पंचायत मज़ठाई के कुल पांच वार्डों में से चार पर सदस्यों का चुनाव निर्विरोध हुआ । दिलचस्प बात यह रही कि चारों वार्डों में महिलाएं ही निर्वाचित हुई है । इन महिलाओं में कमलेश शांडिल लगातार तीसरी बार, सुनीता कश्यप और कमला दूसरी बार पंचायत में प्रतिनिधत्व करेंगी जबकि अनीता ठाकुर पहली बार चुनी गई है ।
पंचायत के वरिष्ठ नागरिक उत्तम सिंह कश्यप ने बताया कि उप प्रधान और एक वार्ड के सदस्य के पद के लिए निर्विरोध चयन की सहमति नहीं बन पाई जबकि प्रधान पद के लिए न्यायलय के हस्तक्षेप के कारण चुनाव आयोग द्वारा अभी चुनाव की तिथि अभी घोषित नहीं की गई है।