सैंज-ओट-आनी-लूहरी राष्ट्रीय राजमार्ग खनाग में माशनु नाला के पास बंद

Share

\"\"

आनी (कुल्लू)। सैंज-ओट-आनी-लूहरी राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 305 खनाग के पास बंद हो गया है। बताया जा रहा है कि रात को भारी बारिश के कारण खनाग से करीब दो किलो मीटर आगे माशनु नाला के पास भारी भूस्खलन हो गया। जिससे यह सड़क बंद हो गई है। इसके चलते यहां कई गाड़ियां फांसी हुई है, जिनमें दूध की गाड़ियां भी शामिल हैं।
स्थानीय लोगों ने नेशनल हाइवे ऑथोरिटी के अधिकारियों से अपील है कि सड़क को बहाल करने का काम तुरंत शुरू किया जाए। बता दें कि बीते दिनों में भी खनाग में मार्ग अवरुद्ध था। हालांकि हाईवे ऑथोरिटी ने दोपहर तक सड़क मार्ग को बहाल कर दिया था।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *