करसोग में एक व्यक्ति ने फंदे से लटकर दी जान,,,पुलिस ने मामला किया दर्ज

Share

\"\"

करसोग। करसोग में एक व्यक्ति के फंदा लगाकर जान देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना करसोग के तहत ज्ञानचंद गांव टिकरी डाकखाना चुराग ने रविवार देर रात को घर की निचली तरह खेत में एक पेड़ पर रस्सी का फंदा लगाकर जान दे दी। जिसकी जानकारी घरवालों सहित गांव के लोगों को सोमवार सुबह लगी।जिसकी सूचना थाना करसोग को दी गई। पुलिस ने मौके पर बेटे के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर दिया है। प्रारंभिक दृष्टि आत्महत्या की वजह घरेलू विवाद लगता है। पुलिस के मुताबिक मृतक ज्ञान चंद और उसकी पत्नी में अक्सर झगड़ा होता था, जिस कारण मृतक की पत्नी अक्सर अपनी माता के यहां चली जाती थी। एक महीना पहले भी पति और पत्नी में किसी बाद को लेकर विवाद हो गया जिस पर पत्नी कृष्णा ने पति ज्ञान चंद के सिर पर कड़छी से वार कर दिया। इसके बाद 10 दिन पहले से कृष्णा देवी अपनी छोटी बेटी को साथ लेकर मायके में ही थी। ऐसे में 25 जुलाई को ज्ञानचंद का 13 वर्षीय बेटा दिनेश कुमार सहित उसकी दादी विनती देवी व बुआ का बेटा चेतन घर पर थे। रात के समय करीब 10 बजे ज्ञानचंद शराब के नशे में घर पहुंचा और खाना खाने के बाद अपना पर्स बेटे दिनेश को थमाकर सूरतराम के घर टीन की चद्दरें लेने की बात कहकर बाहर निकल गया। जिसके बाद घर में सभी लोग सो गए। अगली सुबह दिनेश कुमार को ज्ञानचंद खेत में एक पेड़ के साथ खड़ा दिखा। उसी तरफ दादी विनती भी जा रही थी, जिस पर दिनेश भी पीछे गया और देखा कि उसके पिता ज्ञानचंद पेड़ में रस्सी का फंदा डालकर लटका था। जिसकी सूचना गांव के लोगों को भी मिली। इसके बाद सूचना पुलिस को दी गई। इसके साथ कि मृतक के पर्स में जो उसने बेटे को दिया था उसको चैक किया तो उसमें लाइनदार कागज में सुसाइड नोट पाया गया। जिसे पुलिस को दिया गया। जिसमें ज्ञानचंद ने अपनी पत्नी सहित कई लोगों पर आरोप लगाए हैं। डीएसपी गीतांजलि ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *