करसोग। करसोग के लिए मुख्यमंत्री का प्रोग्राम फाइनल होते ही पीडब्ल्यूडी का एक नया कारनामा सामने आया है। उपमंडल के तहत खीलकुफरी से माहूंनाग मुख्य सड़क सपनोट बाजार में टूटी पड़ी है। यहां करीब एक साल पहले हुए भूस्खलन के बाद सड़क का कुछ हिस्सा खेत में गिर गया था, लेकिन मरम्मत न होने से लगातार खिसक रही मिट्टी से सड़क नीचे से आधी खोखली हो गई है, लेकिन हैरानी की बात है कि लोगों के बार बार आग्रह के बाद भी पीडब्ल्यूडी से सड़क की सुध नहीं ली। अब मुख्यमंत्री का माहूंनाग मंदिर का कार्यक्रम बनते ही पीडब्ल्यूडी के होश उड़ गए और मंगलवार को आननफानन में विभाग सड़क के टूटे हुए हिस्से के साथ पत्थर रखकर चुने को पोताई कर दी। ऐसे में मुख्यमंत्री की आंखों में धूल झोंकने के लिए विभाग ने लीपापोती कर अपनी जिम्मेवारी से पल्ला झाड़ दिया है, लेकिन पीडब्ल्यूडी के इस कारनामे के बाद लोगों में चर्चा शुरू हो गई है कि जब विभाग मुख्यमंत्री के दौरे को ही गंभीरता से नहीं ले रहा है तो भला आम जनता की क्या हैसियत है। उपमंडल में माहूंनाग सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में एक है। यहां प्रदेश सहित बाहरी राज्य से बड़ी संख्या में श्रद्धालु देवता के दर्शनों के लिए पहुंचते है। इसके अतिरिक्त करसोग में सेब सीजन शुरू हो गया है और इस सड़क से होकर दिनभर में बसों के भी पांच से छह रूट हैं, लेकिन हैरानी है कि इसके बाद भी पीडब्ल्यूडी को लोगों की जान की कोई परवाह नहीं है। यही नहीं इस लापरवाही ने बरसात की तैयारियों को लेकर भी विभाग की पोल खोलकर रख दी है। लोगों की मांग है कि इससे पहले कि यहां पर कोई हादसा हो, विभाग को सड़क की मरम्मत करनी चाहिए। नहीं तो कुछ भी अनहोनी होती है तो इसके लिए पीडब्ल्यूडी जिम्मेवार होगा।
आजाद युवक मंडल सपनोट के प्रधान मनमोहन का कहना है कि माहूंनाग को जाने वाली सड़क के हिस्से को टूटे हुए करीब एक साल हो गया है। मुख्यमंत्री के माहूंनाग दौरे को देखते हुए पीडब्ल्यूडी ने अब पत्थरों में चूना लगा दिया है। उन्होंने कहा कि सेब का सीजन भी शुरू हो गया है। इस सड़क मार्ग से पर्यटक भी माहूंनाग मंदिर जाते है और दिन में चार से पांच बसें भी रोजाना यहां से गुजरती है। ऐसे में सड़क की मरम्मत न होने से लोगों की जान के लिए खतरा बना हुआ है।
पीडब्ल्यूडी चुराग सब डिवीजन के सहायक अभियंता आरएल ठाकुर का कहना है कि रिटेनिंग वॉल लगाने के लिए एस्टीमेट तैयार किया जा रहा है। अप्रूवल मिलते ही जल्द सड़क की मरम्मत की जाएगी।