जस्सल/करसोग। ग्राम पंचायत संविधान के धुन्धन वार्ड के लोगों ने वन विभाग के सहयोग से पौधारोपण किया । इस दौरान लोगों ने देवदार और दाडू के पौधे लगाकर इनकी सुरक्षा करने का संकल्प भी लिया । साथ ही वार्ड सदस्य धुन्धन ललित शर्मा ने ग्रामीणों को पेड़-पौधों के महत्व के बारे में भी जागरूक किया।
ललित शर्मा ने बताया कि हमें जीवन दायनी प्राण वायु आक्सीजन पेड़-पौधों से ही मिलती है। पेड़-पौधे ही बारिश कराने में मददगार होते हैं। इसलिए सभी को पौधे लगाने चाहिए साथ ही उनका पालन भी करना चाहिए। उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में पौधा रोपण करने का आग्रह भी किया।
इस अवसर पर महिला मण्डल सदस्य सुनीता शर्मा, गंगाराम, भगतराम, रीना शर्मा, हंसा शर्मा, सरला शर्मा, पुष्पा, सुभद्रा, मीना, चंपा वर्मा, रेणुका शर्मा, चंपा शर्मा, सुमना, बिमला शर्मा, संजू शर्मा, कृष्णा शर्मा,विद्या शर्मा, पुष्पा शर्मा सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।