करसोग। उपमंडल करसोग में वाहन मालिकों के लिए अच्छी खबर है। यहां वाहनों की पासिंग और ड्राइविंग टेस्ट के लिए दिन तय हो गया है। इसके लिए वाहन मालिकों को एसडीएम कार्यालय से टोकन लेना होगा। इसकी आधार पर वाहनों की पासिंग होगी। एसडीएम कार्यालय से जारी निर्देशों के मुताबिक सोमवार को वाहनों की पासिंग व मंगलवार यानी 3 अगस्त को ड्राइविंग टेस्ट लिए जाएंगे। कोरोना काल को देखते हुए भीड़ पर काबू रखने का पूरा ध्यान रखा गया है। इसके लिए एसडीएम ने विशेष तौर पर दिशा निर्देश जारी किए है। जिसकी पालना करना सभी को अनिवार्य होगा। दो अगस्त को वाहनों की पासिंग के बाद तीन अगस्त को दो शिफ्टों में ड्राइविंग टेस्ट होंगे। इसमें पहले 10 से 12 बजे तक फोर व्हीलर के लिए ड्राइविंग टेस्ट लिया जाएगा। इसके बाद टू व्हीलर के लिए ड्राइविंग का टेस्ट होगा। वाहन चालको को विशेष निर्देश है कि वे पहले एसडीएम कार्यालय से अपना टोकन नंबर प्राप्त कर लें। वाहनो चालकों को पासिंग से संबंधित दस्तावेजों को गाड़ी में रखना होगा और अपनी बारी का इंतजार करना पड़ेगा। गाड़ियों की पासिंग व निरीक्षण के समय वाहन चालकों को कोविड- 19 से बचाव के लिए सरकार की ओर से जारी आदेशों की कड़ाई से पालना करनी होगी। एक गाड़ी के साथ एक ही व्यक्ति मान्य होगा ।
एसडीएम सन्नी शर्मा ने बताता की करसोग में वाहनों की पासिंग और ड्राइविंग टेस्ट के लिए डेट फाइनल हो गई है। इसके लिए एसडीएम से टोकन नंबर जारी किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि वाहन चालकों को कोविड 19 को लेकर सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी की पूरी पालना करनी होगी। इस बारे में पहले ही जरूरी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।