संगड़ाह। संगड़ाह ग्राम पंचायत सांगना में 36 वर्षीय विधवा महिला की नशे में धुत पड़ोसी ने आबरू लूट ली। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस थाना संगड़ाह में व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है । महिला ने शिकायत में बताया कि वह अपने खेत में गत रात्रि करीब 8 बजे सब्जी लेने गई थी । इस दौरान गांव के धर्मा नामक शख्स ने शराब के नशे में धुत होकर आया और उससे दुष्कर्म किया । आबरू लूटने के बाद धमकी दी की अगर इस घटनाक्रम की सूचना पुलिस या अन्य व्यक्तियों को दी तो उसे जान से मार देगा । पीड़िता महिला ने पंचायत प्रधान रीना को आपबीती सुनाई , जिस पर पंचायत प्रधान ने उसे थाने में जाने के सलाह दी । महिला ने बताया कि , यह व्यक्ति पहले भी कई बार उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास कर चुका है , जिसकी सूचना उसने गांव के लोगों को भी दी थी ।