युवा कांग्रेस ने राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन का किया विरोध, राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

Share

\"\"
करसोग। करसोग युवा कांग्रेस राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन के विरोध में उतर गई। यहां वीरवार को युवा कांग्रेस ने अध्यक्ष रमेश कुमार के नेतृत्व में एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। जिसमें युवा कांग्रेस ने कहा है कि मोदी सरकार ने अधिकारिक तौर पर भारत की बिक्री की घोषणा कर दी है। इसको राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन का नाम दिया गया है। लेकिन यह सीधे तौर पर देश को बेचने की योजना है। युवा कांग्रेस अध्यक्ष रमेश कुमार आरोप लगाया है कि जनता के खून पसीने की कमाई से बनी सरकारी सम्पतियों को मोदी सरकार अपने कुछ पूंजीपति मित्रों को सौंपना चाहती है। इससे युवाओं के सामने रोजगार का एक बड़ा संकट पैदा हो जाएगा। युवा कांग्रेस केंद्र सरकार के तुगलकी फरमान का पुरजोर विरोध करती है। सरकार को आगाह किया जाता है अगर राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन के रुप में देश बेचने का फैसला वापस नहीं लिया गया तो युवा कांग्रेस प्रदेश भर में सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेगी। इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सचिव उत्तम चंद चौहान, पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष रूप लाल, अधिवक्ता रंगीला नेगी, पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महेश राज, पंचायत समिति के पूर्व उपाध्यक्ष कमल नयन, युवा कांग्रेस नेता बुनित कश्यप सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *