करसोग। आज के दौर में जहां बड़े अमीर घरानों के बच्चे महंगे निजी शिक्षण संस्थानों में ट्यूशन,कोचिग के लिए लाखों रुपये खर्च करके भी केंद्रीय शिक्षण संस्थानों में दाखिला नहीं ले पाते, वहीं ग्राम पंचायत बलिंडी के कोट गांव की बेटी कृतिका वर्मा ने जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा पास की है। बेटी ने माता-पिता के साथ-साथ गांव और अपने क्षेत्र का मान बढ़ाया है। कृतिका वर्मा राजकीय प्राथमिक पाठशाला बलिंडी की छात्रा है। कृतिका का कहना है कि अध्यापकों की मेहनत से उन्होंने यह परीक्षा उतीर्ण की । कृतिका की इस उपलब्धि से अभिभावक खुश है।
कृतिका के पिता घनश्याम वर्मा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि भले ही आज कोरोना के चलते स्कूल बंद रहने के कारण बच्चों का भविष्य संकट में दिखाई देता हो लेकिन बहुत से बच्चें ऐसे भी है जिन्होंने घर में रहकर दिन रात मेहनत करके अपने सपनों को पूरा किया है जिसका तजा उदहारण उनकी बेटी ने पेश किया है। उन्होंने सभी बच्चों को संदेश दिया कि कोरोना के चलते अपना हौंसला न तोड़े मेहनत जारी रखें एक दिन सफलता जरूर मिलेगी।