काजा में सफाई अभियान चलाकर दिया स्वच्छता का संदेश

Share

\"\"

काजा। लाहौल स्पीति के काजा में मंगलवार को विशेष सफाई अभियान का आयोजन किया गया। काजा क्षेत्र को 6 जोन में बांटा गया था, जिसमें पहला जोन रंगरिक पुल से लेकर काजा मॉनेस्ट्री तक रहा। इसमें सफाई व्यवस्था का जिम्मा खंड विकास अधिकारी कार्यालय एपीआरओ कार्यालय एवं खाद्य आपूर्ति विभाग के जिम्मे में था। वहीं दूसरे जोन में लोक निर्माण विभाग, कोषाधिकारी कार्यालय, विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने काजा मिनिस्ट्री से लेकर काजा गेट स्कूल और डंपिंग साइट तक सफाई की। जोन तीन में आईपीएच विभाग, तहसील कल्याण अधिकारी कार्यालय, सीडीपीओ पैटर्न विभाग और बीएसएनएल कार्यालय के कर्मचारियों ने टूरिज्म होटल से आईपीएच ऑफिस बीडीओ कार्यालय, गर्ल हॉस्टल ,चिल्ड्रन पार्क आदि के आसपास सफाई की। वही जोन चार में एडीसी कार्यालय, शिक्षा विभाग एसएसए, चुनाव कार्यालय राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने एडीसी कैंपस से लेकर पुलिस स्टेशन तक की सफाई की ।
वन विभाग कृषि विभाग हॉर्टिकल्चर विभाग ने जोन पांच में पटवारखाना से लेकर ओल्ड सर्किट हाउस तक सफाई कार्य किया। जोन छह में व्यापार मंडल ने काजा मेन मार्केट और बस स्टैंड के आसपास सफाई की। खंड विकास अधिकारी धैर्य शर्मा ने बताया बर्फबारी के कारण सफाई कार्य नहीं हो पाया था। ऐसे में अब जब बर्फ पिघल चुकी है, तो आसपास के क्षेत्र में फैली गंदगी को साफ करने के लिए सफाई अभियान का आयोजन किया गया। यही नहीं इस अभियान के दौरान सोशल डिस्टेंस सिंग और हर कर्मचारी ने मास्क पहना हुआ था। कोरोना आपदा के समय सफाई अभियान वैसे भी काफी जरूरी है। इस दौरान लोगों को कोरोना के बारे में जागरूक भी किया गया। सफाई अभियान अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ज्ञान सागर नेगी की अध्यक्षता में हुआ । इसके साथ ही एसडीएम जीवन सिंह नेगी ने सभी।छह जोन की निगरानी की। सफाई अभियान में प्लास्टिक का कूड़ा लग एकत्रित किया गया है, जबकि अन्य कूड़ा अलग एकत्रित किया गया है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *