शिमला। आरोग्य भारती शिमला की मासिक बैठक में स्वास्थय प्रबोधन करते हुए वनस्पति विशेषज्ञ डॉ0 अनिल ठाकुर ने बताया कि औषधीय वनस्पतियों का उपयोग जीवन रक्षक का काम कर रहा है। उन्होंने कोरोना काल में वनस्पतिओं की उपयोगिता और लोगों को हो रहे लाभों के बारे में लोगों को जागरूक किया। हिमरश्मि परिसर विकासनगर में आरोग्य भारती की बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक में वनस्पति विशेषज्ञ के तौर पर डाॅ0 अनिल ठाकुर ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि आरोग्य भारती औषधीय वनस्पति प्रचार, प्रसार आयाम प्रमुख डॉ0 अनिल ठाकुर ने इम्युनिटी बढ़ाने तथा एंटीवायरल औषधीय पौधों के विषय में प्रतिनिधियों को विस्तृत जानकारी प्रदान की। डॉ0 शैली बंसल ने औषधीय पौधों से घरेलू उपचार के विषय पर महत्त्व पूर्ण जानकारी प्रदान की। हिमरश्मि परिसर विकास नगर शिमला में आयोजित इस कार्यक्रम में विषेश रूप से उपस्थित आरोग्य भारती के राष्ट्रीय सचिव डॉ राकेश पंडित को भारत सरकार द्वारा बोर्ड आफ गवर्नर्स नैशनल कमीशन फॉर इंडियन सिस्टम्स आफ मैडीसिन नियुक्त किए जाने के उपलक्ष्य में शिमला ईकाई द्वारा शाल तथा हिमाचली टोपी एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया । इस अवसर पर आरोग्य भारती के राष्ट्रीय सचिव डाॅ0 राकेश पंडित ने भाग लिया। इस अवसर पर डॉ अनिल मैहता, उपाध्यक्ष आरोग्य भारती हिमाचल, प्रांत सह सचिव डॉ आरती कोंडल, आरोग्य मित्र प्रमुख श्री प्रकाश चंद, आरोग्य भारती शिमला के अध्यक्ष डॉ नरेश शर्मा सचिव डॉ कृष्ण देव शर्मा, बनौषधी आयाम प्रमुख वनस्पति वैज्ञानिक प्रोण्अनिल ठाकुर , श्री निर्मल कुमार, श्री अजय वर्मा,श्रीमति आभा, डॉ आशा, डॉ विकास, डॉ राजेश कंवर सहित अन्य प्रतिनिधि भी इस बैठक में शामिल हुए। सोशल दूरी का ध्यान रखते हुए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।