चंबा। चंबा-तीसा मार्ग पर एनएससीसी टीम ने बड़ी सफलता पाई है। कोटी स्थित रेन शेल्टर में बैठे व्यक्ति को टीम ने 8 किलो 62 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस को नए साल में यह सबसे बड़ी कामयाबी मिली है। मिली जानकारी के अनुसार एनएससीसी कांगड़ा पुलिस की टीम एएसआई करतार सिंह की अगुवाई में कोटी में थी। टीम ने रेन शेल्टर में एक व्यक्ति को बैठे देखा।
टीम ने शक के आधार पर व्यक्ति की तलाशी ली तो उसके पास 8 किलो 62 ग्राम चरस बरामद की गई। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान सूरत गांव बांजल चुराह टिकरीगढ के रूप में हुई है। पुलिस ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस की धारा- 20, 61-85 के तहत मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। एएसपी चंबा विनोद कुमार ने खबर की पुष्टि की है