करसोग। जिला मंडी कर तहत उपमंडल करसोग के अंतर्गत विश्व प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन स्थल तत्तापानी में मकर सक्रांति में जुटने वाली लोगों की भीड़ पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। प्रदेश में लगातार फैल रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने उड़नदस्ते का गठन किया है। जो मकर सक्रांति के दिन गर्म पानी के चश्मों में पवित्र स्नान करने सहित तुलादान के लिए जुटने वाली भीड़ पर नियंत्रण पाने का कार्य करेगा। ताकि कोरोना संक्रमण पर काबू पाने को सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की पालना हो सके। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने धार्मिक समारोह, मेले व त्योहारों में लोगों की एकत्रित होने वाली भीड़ पर अंकुश लगाने के लिए कई बंदिशें लगाई है। इन आदेशों की अनुपालना करते हुए प्रशासन ने तत्तापानी में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय मकर सक्रांति मेले को रद्द कर दिया है। ऐसे में अब न तो सड़कों के किनारे दुकानें सजाई जाएगी और न ही कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति है, लेकिन इस सबके बीच गर्म पानी के चश्मों में पवित्र स्नान करने पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है। ऐसे में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों के बावजूद तीर्थ स्थल तत्तापानी में स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी जुट सकती है। यहां स्नान के बाद श्रद्धालु तुलादान भी करवाते हैं। जिसके लिए बाहरी राज्य सहित प्रदेश भर से श्रद्धालु मकर सक्रांति के दिन तत्तापानी पहुंचते हैं। इस तरह अधिक भीड़ जुटने से कोरोना संक्रमण फैलने का अधिक अंदेशा है। ऐसे में कोविड 19 को लेकर सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की अनुपालना हो, इसके लिए उड़नदस्ते का गठन किया गया है। जो मकर सक्रांति के दिन लोगों की पूरी गतिविधियों पर नजर रखेगा। प्रशासन ने सख्ती के साथ नियमों की अनुपालना करवाने के लिए पुलिस को भी विशेष निर्देश जारी किए हैं।
एसडीएम सन्नी शर्मा का कहना है कि सरकार की गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करवाने के लिए उड़न दस्ते का गठन किया गया है। जो सम्पूर्ण गतिविधियों पर नज़र रखेगा। इस दौरान अगर कोई भी नियमों की अवहेलना करते हुए पाया जाता है तो दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने लोगों से भी कोविड 19 को लेकर सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की पालना करते हुए स्नान व तुलादान इत्यादि के लिए अनावश्यक भीड़ न लगाने की भी अपील की है।