सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में युवा मोर्चा के 3000 कार्यकर्ता भाग लेगे : ठाकुर

Share

\"\"

शिमला। भाजयुमो की प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष, मंडल अध्यक्षों की बैठक वर्चुअल माध्यम से संपन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अमित ठाकुर ने की बैठक में प्रदेश सह मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा विशेष रूप में उपस्थित रहे।
बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई।
बैठक की संबोधित करते हुए प्रदेश भाजयुमो अध्यक्ष अमित ठाकुर ने कहा कि आजादी के 75 वें वर्ष को अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है । देश की स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के पावन अवसर पर पंतजलि योगपीठ , क्रीड़ा भारती व अन्य संस्थाओं के संयुक्त तत्वाधान में 75 करोड़ सूर्य नमस्कार करने का संकल्प लिया गया है ।
इस पावन कार्य में भाजयुमो हिमाचल प्रदेश अग्रिक भूमिका निभाने जा रहा है, इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए एक गूगल शीट को भरा जा रहा है।
उन्होंने कहा कि सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में युवा मोर्चा के 3000 से अधिक कार्यकर्ता भाग लेंगे।
यह कार्यक्रम 31 जनवरी , 2022 से 07 फरवरी , 2022 के मध्य चलेगा । इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए हर जिला एवं मंडल का एक प्रभारी नियुक्त कर दिया गया है।
सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में युवा मोर्चा के प्रदेश, जिला, मंडल एवं बूथ के सभी कार्यकर्ता बड़ चढ़ कर भाग लेंगे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *