करसोग। उपमंडल करसोग में एक युवक ने फंदे लगाकर अपनी जान दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक करसोग नगर पंचायत के न्यारा वार्ड के रहने वाले युवक ने पंखे से फंदा लगाकर अपनी जान दे दी । युवक की पहचान कमल देव पुत्र सुंदर लाल उम्र 24 वर्ष के रूप में हुई है। कमल देव बुधवार रात को अलग कमरे में सोने के लिए गया और दरवाजे में अंदर से कुंडी लगा दी। उस वक्त घर पर युवक की मां, पत्नी सहित जीजा व बहन मौजूद थे। युवक जब सोने चला गया तो उसे खाने को बुलाने के लिए परिवार के सदस्य ने दरवाजे को खटखटाते हुए कुंडी खोलने के लिए आवाज़ लगाई, लेकिन युवक ने कमरा नहीं खोला। जिसके बाद खिड़की से अंदर देखा तो युवक को फंदे से झूला हुआ पाया। घरवालों ने युवक को बचाने के लिए दरवाजा तोड़ दिया। जिसके बाद फंदे पर झूल रहे युवक को नीचे उतार कर तुरंत नागरिक चकित्सालय करसोग पहुंचाया गया। जहां जांच करने के दौरान युवक को मृत घोषित किया गया। कमल देव घर का इकलौता चिराग था। वह अपने पीछे पत्नी सहित एक साल की बेटी को छोड़ गया है। थाना प्रभारी करसोग श्याम लाल शर्मा का कहना है कि न्यारा वार्ड में एक युवक कमल देव ने फंदा लगाकर जान दी है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर मौत के कारण का पता लगाने को छानबीन शुरू कर दी है।