रोहड़ू। कांग्रेस नेताओं ने नरेंद्र बरागटा से मुख्य सचेतक के पद से त्यागपत्र देने को कहा है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जुब्बल-नावर-कोटखाई के अध्यक्ष मोतीलाल डेरटा, ओपी रांटा, लायक राम, रमेश चौहान, जोगिद्र चौहान, मोतीलाल सिथटा, भीम सिंह, देवेंद्र नेगी, भोपाल शर्मा, कमलेश ठाकुर और राहुल शांटा ने जुब्बल-नावर-कोटखाई के विधायक एवं मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा पर जनता को भटकाने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि मंत्री पद की दौड़ में पिछड़ने और तीन वर्ष के निराशाजनक कार्यकाल का ठीकरा नरेंद्र बरागटा अपनी सरकार और संगठन पर फोड़ कर जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं। बरागटा अपनी बौखलाहट को छिपाने के लिए दोषारोपण कर रहे हैं। जुब्बल, नावर व कोटखाई में विकास कार्य ठप पड़े हैं। उन्होंने कहा कि नरेंद्र बरागटा हर चुनाव में विधायक नहीं बल्कि मंत्री बनने के लिए जुब्बल-नावर-कोटखाई की जनता से वोट मांगते रहे और इस बार महत्वाकांक्षा पूरी नहीं हो पाई तो अपनी बौखलाहट को छिपाने के लिए दोषारोपण कर रहे हैं। विधायक स्वयं ही सरकार और संगठन में घुटन महसूस कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक ने पूर्व कांग्रेस कार्यकाल में खोले गए स्वास्थ्य संस्थानों को बंद करवाकर फिर से खोल मात्र जनता को गुमराह किया है। सड़कों की डीपीआर तक रोकी गई जिसको स्वीकृत करने के लिए जनता को न्यायालय का दरवाजा खटखटाना पड़ा। उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक अपने चुनाव क्षेत्र को लावारिस छोड़कर लोगों को गुमराह करने में लगे हैं।
एसजेवीएन द्वारा सतर्कता अनुपालन बढ़ाने हेतु सीपीएसयू में सर्वोत्तम प्रथाओं पर दो दिवसीय सतर्कता संगोष्ठी का आयोजन
शिमला। एसजेवीएन ‘उत्कृष्ट सतर्कता अनुपालन हेतु केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में सर्वोत्तम प्रथाओं’ पर दो दिवसीय सतर्कता संगोष्ठी का आयोजन दिनांक 21-22 नवंबर, 2024 तक धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश में कर रहा है। आज…