शिमला । जिला शिमला के चिड़गांव में एक मकान में आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया व सारा मकान आग की चपेट में आ गया। इस आगजनी में अजीत पुत्र आगर सेन निवासी अम्बोलई का मकान आग की भेंट चढ़ गया। आगजनी में अजती के तीन कमरे और रसोई घर जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। स्थाीनीय पुलिस सहित ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का बहुत प्रयास किया। लेकिन मकान को राख होने से नहीं बचाया जा सका। अजीत का दोमंजिला मकान तो आग की भेंट चढ़ गया, लेकिन लोगों ने आसपास के घरों को इसकी चपेट में आने से बचा लिया। बताया जा रहा है इस अग्िनकांड में दस से 12 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
एसजेवीएन द्वारा सतर्कता अनुपालन बढ़ाने हेतु सीपीएसयू में सर्वोत्तम प्रथाओं पर दो दिवसीय सतर्कता संगोष्ठी का आयोजन
शिमला। एसजेवीएन ‘उत्कृष्ट सतर्कता अनुपालन हेतु केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में सर्वोत्तम प्रथाओं’ पर दो दिवसीय सतर्कता संगोष्ठी का आयोजन दिनांक 21-22 नवंबर, 2024 तक धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश में कर रहा है। आज…