करसोग। जिला मंडी के तहत उप मंडल करसोग के सरस्वती
विद्या मंदिर तत्तापानी की पढ़ने वाली छात्रा ने सरकार के बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ नारे को चिरतार्थ किया हैं। स्कूल शिक्षा बोर्ड ने बुधवार को दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। जिसमें उपमंडल करसोग के तहत सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल तत्तापानी की छात्रा प्रियंका ने दसवीं कक्षा में 693 अंक लेकर प्रदेश भर में पहला स्थान प्राप्त किया है। ऐसे में प्रियंका ने करसोग का नाम रोशन किया है। प्रदेश भर में पहला स्थान पर रहने की सूचना मिलने के बाद से प्रियंका के घर पर बधाई देने वाली की भीड़ लगी है। क्षेत्रवासी प्रियंका सहित माता पिता को बधाई दे रहे हैं। प्रियंका एक साधारण परिवार से सबन्ध रखती है, इसके पिता प्रभु दयाल सब पोस्ट ऑफिस तत्तापानी में ग्रामीण डाक सेवक के रूप में कार्यरत है, जबकि माता गृहणी है। प्रियंका के तीन भाई बहन है । प्रिंयका गांव भलाण डाकघर बहली की रहने वाली है ।
प्रियंका ने इस कामयाबी का श्रेय अपने अध्यापकों व माता पिता को दिया है उनका कहना है कि वह भविष्य में डॉक्टर बनकर लोगों को सेवा करना चाहती है। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में डॉक्टरों की कमी रहती है, ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब लोगों की सेवा करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। प्रिंयका ने बताया की पढ़ाई के लिए हमेशा गुरुजनों की समय समय पर प्रेरणा मिलती रही। इसी का नतीजा है कि आज वह दसवीं के परीक्षा परिणाम में पहले स्थान पर रही हैं। उन्होंने प्रदेश भर में बेटियों को भी कड़ी मेहनत और लग्न के साथ अपनी पढ़ाई करने का संदेश दिया है। एसडीएम करसोग सुरेन्द्र ठाकुर ने इस कामयाबी पर प्रियंका को शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा की इससे अन्य बच्चों को प्रेरणा मिलेगी।
उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी ने प्रदेश भर में पहले स्थान में रहने पर प्रियंका को बधाई दी है। उनका कहना है कि जिला प्रशासन की तरफ से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत प्रियंका को सम्मानित किया जाएगा।