करसोग। हिमाचल में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने लंबी कसरत के बाद उम्मीदवारों के नाम की अपनी पहली सूची जारी कर दी है। पहली सूची में कुल 46 उम्मीदवारों के नाम फाइनल हुए हैं, लेकिन इसमें करसोग विधानसभा सीट पर उम्मीदवार का नाम सूची में शामिल नहीं है। ऐसे में कांग्रेस से टिकट से लिए दावा करने वालों और समर्थकों की बैचेनी बढ़ गई है। यहां पिछले कई दिनों से समर्थक अपने अपने नेता को टिकट मिलने का दावा कर रहे हैं। करसोग विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस टिकट के लिए दो महिलाओं सहित कुल 12 कार्यक्रताओं ने आवेदन किया है। इसमें CEC सेंट्रल इलेक्शन कमेटी के पास दो प्रमुख नामों को लेकर चर्चा हुई। जिसमें पूर्व मंत्री मनसा राम के बेटे महेश राज और पूर्व विधायक स्वर्गीय मस्तराम की पत्नी निर्मला के बीच टिकट को लेकर कड़ी टक्कर चल रही है। दोनों ही दावेदारों के समर्थक अपने अपने नेता को टिकट मिलने का दावा कर रहे हैं। इस बार दिलचस्प रहेगा कि पार्टी से चुनाव लडने के लिए जिस नाम पर भी मुहर लगाएगी, ये उस उम्मीदवार का पहला चुनाव होगा। कांग्रेस से टिकट के लिए आवेदन करने वाले कई नेताओं ने काफी पहले से जनसंपर्क अभियान भी शुरू कर दिया था। ऐसे में पार्टी जिसे चुनाव मैदान में उतारेगी, उसके खिलाफ बगावत होने के भी आसार है। ऐसे में टिकट जारी होने में हो रही देरी के पीछे ये भी एक कारण बताया जा रहा है।