करसोग। हिमाचल में कांग्रेस की ओर से उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होने के बाद करसोग ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने बैठक बुला ली हैं, हालाकि कांग्रेस ने करसोग में अभी टिकट होल्ड पर रखा है, लेकिन इसके बाद भी पार्टी ने आगामी रणनीति तैयार करने के लिए मीटिंग बुलाई है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पृथी सिंह नेगी की अध्यक्षता में ये मीटिंग 11 बजे के करीब पंजाब नेशनल बैंक के समीप होगी। इसके लिए पार्टी कार्यकर्ताओं सहित सभी फ्रंटल संगठनों के अध्यक्षों, पदाधिकारियों सहित सभी जिला परिषद वार्डों के पदाधिकारी व सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य रखी गई है। बता दें कि करसोग विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट के लिए दावेदारों की इस बार लंबी कतार है। लेकिन सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक में सिर्फ दो ही दावेदारों पूर्व मंत्री मनसाराम के बेटे महेशराज और पूर्व विधायक मस्तराम की पत्नी निर्मला के नामों पर सबसे अधिक चर्चा हुई है। ऐसे में अन्य कई दावेदार पार्टी से नाराज बताए जा रहे हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इस बैठक में टिकट के लिए दावा करने वाले कितने चाहवान पहुंचते हैं। इसको देखते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक पर सबकी नजरें होंगी। ब्लॉक कांग्रेस सोशल मीडिया प्रभारी ठाकुर सेन मेहता का कहना है कि मीटिंग में विधानसभा को लेकर आगामी रणनीति तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि बैठक में सबकी उपस्थिति जरूरी है।