मंडी। विधायक विशाल नैहरिया की धर्मशाला से टिकट कटने के बाद सम्पूर्ण भाजपा मंडल धर्मशाला में उनके समर्थन में इस्तीफा दे दिया है. उधर लम्बे समय से मंडी सदर से टिकट की आस लगाए बैठे प्रवीण शर्मा ने भाजपा को अलविदा कह दिया है और निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बनाया है. प्रवीण ने मंडी से आज नामांकन भी भर दिया है.