करसोग में विधायक हीरालाल समेत बदले टिकट के दावेदारों के सुर: एक दिन बाद ही विधायक ने दीपराज को टिकट देने के फैसले का किया स्वागत

Share

\"\"

करसोग। हिमाचल के करसोग में भाजपा की ओर से दीपराज भंथल को टिकट देने का विरोध कर रहे विधायक हीरालाल सहित अन्य दावेदार युवराज कपूर व अमीचंद के सुर बदल गए हैं। यहां वीरवार को प्रेसवार्ता कर टिकट पर पुनर्विचार करने की मांग करने वाले तीनों दावेदारों ने अब एकमंच पर एकत्रित होकर दीपराज भंथल को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है। करसोग में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए हीरालाल ने कहा कि पिछले कल प्रेसवार्ता के माध्यम से हम तीन दावेदारों ने करसोग विधानसभा क्षेत्र से टिकट पर पुनर्विचार करने की मांग की थी। ये बात शिमला तक पहुंच गई। जिस पर मुख्यमंत्री ने हम सभी के बीच तालमेल बिठाने के लिए संगठन की तरफ से सुरेश शर्मा व मिल्क फेडरेशन के अध्यक्ष निहाल शर्मा को भेजा और उन्होंने पार्टी की मजबूती को लेकर सभी के साथ विस्तृत चर्चा की। जिसके बाद सभी ने मिलकर भाजपा के साथ चलने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि हमने वर्षों से भाजपा को सींचा है और हर कार्यकर्ता तक पहुंचे हैं, इसलिए वरिष्ठ नेतृत्व ने जो निर्णय लिया हैं, उसका स्वागत है। भाजपा मंडल एकजुट होकर पार्टी के लिए कार्य करेगा और दीपराज को भारी मतों से जीताकर विधानसभा में भेजा जाएगा। भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य युवराज कपूर ने कहा कि लोकतंत्र में टिकट मांगना हर कार्यकर्ता का अधिकार है, लेकिन पार्टी से टिकट किसी एक ही व्यक्ति को मिलता है। प्रदेश में फिर से जयराम ठाकुर मुख्यमंत्री बने, इसके लिए करसोग का भी योगदान रहेगा। ऐसे में सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर पार्टी के लिए कार्य करेंगे। करसोग की सीट को भाजपा की झोली में डाला जाएगा। वही भाजपा टिकट के लिए अन्य दावेदार अमीचंद और जयकुमार ने भी हाईकमान के निर्णय को स्वीकार करते हुए पार्टी की तरफ से चुनाव मैदान में उतारे गए उम्मीदवार दीपराज भंथल को जिताने के लिए कार्य करने।का निर्णय लिया है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *