हिमाचल में चुनाव लड़ रहे तीन अरबपति उम्मीदवार, चौपाल से भाजपा के बलवीर वर्मा 1.25 अरब के मालिक

Share

\"\"

शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में तीन अरबपति चुनाव लड़ रहे हैं. नामांकन के दौरान चुनाव आयोग को दिए हलफनामे के मुताबिक हिमाचल के तीन उम्मीदवार अरबपति हैं. टॉप-5 अमीर उम्मीदवारों की सूची में 4 कांग्रेस के प्रत्याशी हैं. इनमें 3 नेता पुत्र हैं.

नामांकन दाख़िल करने वाले 785 दावेदारों में चौपाल से मौजूदा भाजपा विधायक, बागवान एवं बिल्डर बलवीर वर्मा उर 1.25 अरब की संपत्ति के साथ सबसे अमीर हैं. बलवीर वर्मा की कुल सम्पति 125 करोड़ से ज्यादा की हैं जिसमें से 4.31 करोड़ (43020083) की चल संपत्ति और 121.40 करोड़ (12140,00000) अचल संपत्ति है. इसमें 18 करोड़ की पैतृक संपत्ति भी शामिल है. बलवीर वर्मा कई लग्जरी गाड़ियों के मालिक हैं. उनके पास एक मर्सिडीज बेंज, एक बीएमडब्ल्यू, एक रेंज रोवर, एक जीप है.

दूसरे नंबर पर पूर्व मंत्री स्वर्गीय जीएस बाली के बेटे एवं नगरोटा से कांग्रेस प्रत्याशी रघुबीर सिंह बाली रघुवीर बाली 1.04 अरब के मालिक हैं. रघुवीर सिंह बाली के पास 13.07 करोड़ (130696393) की चल संपत्ति , पत्नी के नाम 1.58 करोड़ (15721767) और 26.09 लाख (2608882) लाख की चल संपत्ति बच्चे के पास है. इसके अलावा इनके पास भ होंडा स्पलैंडर, मर्सिडीज को मिलाकर कुल 6 गाड़ियां हैं.

तीसरे पायदान पर छह बार के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह है. विक्रम दित्य सिंह 1.02 अरब सम्पति के मालिक है. शिमला ग्रामीण से MLA विक्रमादित्य के पास 6.97 करोड़ (69735691) की चल संपत्ति अपने नाम, 4.08 करोड़ (40833765) पारिवारिक संपत्ति चल संपत्ति और 90.34 करोड़ (903391586) की अचल संपत्ति इनके नाम है. विक्रमादित्य सिंह के पास 28 लाख की फॉर्च्यूनर कार, 30 लाख की फोर्ड एंडेवर और 5.20 लाख की नेक्सा कार है.

चौथे नम्बर पर चौपाल से कांग्रेस प्रत्याशी रजनीश किमटा हैं. वह 31.25 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं. रजनीश किमटा के पास 37,89,297 की चल संपत्ति अपने नाम, 2,31,59,261 की अचल संपत्ति पत्नी के नाम, 30,00,000 बच्चे के नाम यानी कुल चल संपत्ति 2,99,48,558 करोड़ है. किमटा के नाम 22,00,00,000 की अचल संपत्ति, पत्नी के नाम 6,25,00,000 की संपत्ति है. इनके पास 10.72 लाख की होंडा सिटी, 50 लाख की फॉर्च्यूनर, 80 लाख मर्सिडीज, 25 लाख की जेसीबी, 30 लाख की इनोवा कार है. इनके पास 25 लाख का सोना अपने नाम और पत्नी के पास 65 लाख के जेवर हैं.

पांचवे पायदान पर पालमुपर से कांग्रेस प्रत्याशी आशीष बुटेल हैं. जो 30.26 करोड़ के मालिक हैं. आशीष के पास 69,19,157 रुपए, पत्नी के पास 16,61,525 रुपए और बच्चे के पास 10,24,751 की चल संपत्ति है. इसी तरह 62,69,184 की अचल संपत्ति बुटेल के अपने नाम, 1,62,06,105 की अचल संपत्ति पत्नी के नाम और 27,04,41,759 की पैतृक संपत्ति है. बुटेल के पास पास थार, फॉर्च्यूनर, इनोवा और 2 स्कूटी हैं.

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *