करसोग। हिमाचल के करसोग में विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट हैं। चुनाव के दौरान शराब और ड्रग्स की तस्करी को रोकने के लिए हर आने और जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही है। इसके लिए पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्रों में वाहनों की चेकिंग को लेकर अभियान छेड़ा हैं। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में कई जगहों पर नाके भी लगाए जा रहे हैं। विधानसभा चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर खुद डीएसपी ने सड़क पर उतर कर अभियान का नेतृत्व कर रही हैं। इसी कड़ी में रविवार रात को भी पुलिस ने पूरी रात नाका लगाकर निगरानी रखी और वाहनों को पूरी जांच के बाद ही छोड़ा गया। शराब तस्करी और अवैध नकदी सप्लाई करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए विधानसभा क्षेत्र के साथ लगती सीमाओं पर पुलिस की पैनी नजर है। किसी भी संदिग्ध वाहन को पूरी जांच के बाद ही करसोग में प्रवेश दिया जा रहा है।
लोगों से भी सहयोग की अपील:
करसोग में विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न करवाने के लिए पुलिस ने लोगों से भी सहयोग की अपील की हैं। पुलिस का कहना है कि लोकतंत्र की प्रक्रिया को बाधित करने के लिए किसी भी तरह का कोई प्रलोबन दिया जा रहा है तो तुरंत प्रभाव से इसकी शिकायत पुलिस को करें। इसके अतिरिक्त शराब और ड्रग्स की तस्करी की जानकारी मिलने पर भी इसकी सूचना पुलिस को दी जाए। ताकि ऐसे असामाजिक तत्वों के साथ सख्ती के साथ निपटा जा सके। डीएसपी गीतांजलि ठाकुर का कहना है कि विधान सभा चुनाव को लेकर पुलिस ने अभियान और तेज कर दिया है। उनका कहना है कि पुलिस जवान 24 घुटे ड्यूटी पर तैनात है। पुलिस जगह जगह पर नाके लगाकर हर वाहन की जांच कर रही हैं।