शिमला। शिमला में तेज तूफ़ान चल रहा है. तूफान से पुलिस लाइन कैथू के ब्लॉक -सी की छत पर एक पेड़ टुटकर गिर गया। पेड़ की चपेट में क्वार्टर नम्बर 8 के रसोई व साथ लगते कमरे की छत टुट गई है। गनीमत ये रही की घटना के वक़्त मकान में कोई भी मौजूद नहीं था। इसलिए बड़ा हादसा होने से टल गया। घटना के संदर्भ में पुलिस लाइन कैथू को सूचित कर दिया गया है.