प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने शिमला नगर निगम चुनाव के मध्यनजर तीन प्रवक्ताओं को किया नियुक्त,,,कांग्रेस के राज्य प्रवक्ता जीएस तोमर भी शामिल

Share

\"\"

शिमला। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने शिमला नगर निगम चुनाव के मध्यनजर तीन प्रवक्ताओं को नियुक्त किया है।
नियुक्त किए गए प्रवक्ताओं में वरिष्ठ राज्य प्रवक्ता एस. एस. जोगटा, जी.एस तोमर और संजीता चौहान शामिल है।
विधानसभा सभा चुनाव में सक्रिय भूमिका निभाने के मध्यनजर HPPC ने तीनों पार्टी प्रवक्ताओं को नई जिम्मेदारी सौंपी है।
प्रदेश कांग्रेस पार्टी की अध्यक्षा एवं सांसद रानी प्रतिभा सिंह जी के अनुमोदन पर सांसद एवं प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला जी ने नया दायित्व सौंपा है।
नगर निगम चुनाव में अहम जिम्मेदारी सौंपने पर नवनियुक्त तीनों प्रवक्ताओं ने केंद्रीय और प्रदेश कांग्रेस कमेटी का आभार जताया और कहा कि पार्टी हाईकमान द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारी को निभाने में कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी और उनकी उम्मीदों खरा उतरने का भरसक प्रयास किया जाएगा।
शिमला नगर निगम चुनाव से सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए आप इन नम्बरों पर कॉल कर सकते हैं। वरिष्ठ
प्रवक्ता एस.एस जोगटा 9418203330, संजीता चौहान 8219672928 और जी.एस तोमर 9805288090,

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *