शिमला। करसोग की लोकगायिका बिमला वर्मा के दो गाने \’कलिये\’ और \’मेरे प्यारे राकेशा\’ यूट्यूब पर रिलीज़ हो गए है। एक महीने के भीतर विमला वर्मा का यह दूसरा गाना रिलीज़ हुआ है। अप्रैल में \’मेरे प्यारे राकेशा\’ और 5 मई को \’कलिये\’ गाना रिलीज़ हुआ है। यूट्यूब में पर इन दोनों गानों ने धूम मचाई है। लोग विमला वर्मा की सुरीली आवाज को बेहद पसंद कर रहे है ।
लोकगायिका बिमला वर्मा ने लोंगों से मिली प्रसंसा के लिए आभार जताया है। उन्होंने बताया कि वे हमेशा लोगों की पसंद और अपनी पारंपरिक लोक संस्कृति को ध्यान में रखकर गाना तैयार करते है। ताकि लोकगीत के माध्यम से हिमाचल प्रदेश की संस्कृति बाहरी राज्यों के लोगों तक भी पहुंच सके।
बिमला वर्मा ने लिखे है 100 गाने
विमला वर्मा पिछले 35 वर्षों से लोकगीत गा रही है। उन्होंने 100 लोकगीत भी लिखे है। सभी लोकगीत हिमाचल की संस्कृति एवं यहाँ के रीतिरिवाज पर आधारित है। बिमला वर्मा का कहना है कि वे आने वाले समय ने इन सभी 100 गीतों को गाकर यूट्यूब पर रिलीज करेंगी।
सरस्वती कला मंच के यूट्यूब चैंनल पर सुने विमला वर्मा की नाटियां
बिमला वर्मा द्वारा गाई जा रही पहाड़ी नाटियां आप सरस्वती कला मंच के यूट्यूब चैनल पर देख सकते है। चैनल का लिंक इस प्रकार से है
https://youtube.com/@Saraswati_Kala_manch