करसोग। करसोग में एसडीएम कपिल तोमर ने कार्यभार संभाल लिया हैं यहां बुधवार को पदभार संभालते ही एसडीएम ने जन सेवा को लेकर अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कोई भी नागरिक समस्या या शिकायत के संबंध में सीधे उनसे मिल सकता है। इसके लिए ऑफिस के बाहर लगी लाल बत्ती के चलन को समाप्त किया जाएगा। यही नहीं लोगों की समस्या का निदान भी प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। इस बारे में स्टाफ को भी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से लोगों के कल्याण के लिए चलाई गई योजनाओं को निश्चित समय सीमा के भीतर आम जनमानस तक पहुंचाने का प्रयास किया होगा। ताकि समाज के हर व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि अभी विभागों से तालमेल बिठा कर सरकार की योजनाओं को सभी लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। इसके लिए सभी विभागों से भी सहयोग की अपील की गई है। तोमर ने कहा कि क्षेत्र के पिछड़े और गरीब वर्ग के लोगों तक प्रशासन की पहुंच सुनिश्चित की जाएगी। यदि लोगों को किसी भी प्रकार की कोई शिकायत या समस्या हो तो वे एसडीएम कार्यालय के दूरभाष नंबर पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।
आपदा से निपटने के निर्देश:
एसडीएम कपिल तोमर ने अधिकारियों को भी ईमानदारी से कार्य करने के निर्देश जारी किए है। उन्होंने कहा की क्षेत्र में बंद पड़ी सड़कों को आम जनता के लिए प्राथमिकता के आधार पर खोलने के प्रयास किए जाएं। इसी तरह से भारी बारिश से ठप पड़ी पेयजल योजनाओं को भी जल्द से जल्द सुचारू की जाए। ताकि लोगों को आपदा के दौरान पेयजल समस्या से न जूझना पड़े। इसी तरह से बिजली बोर्ड के अधिकारियों को भी क्षेत्र में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति बहाल रखने को भी कहा गया हैं वही राजस्व विभाग के साधिजारियों को भी बरसात में संपत्ति को हुए नुकसान का आंकलन करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
घरद्वार पर भी सुनी जाएगी लोगों की समस्याएं:
भौगोलिक दृष्टि से करसोग काफी कठिन क्षेत्र हैं अभी भी दूरदराज के क्षेत्र सड़क सुविधा से महरूम हैं । इसको देखते हुए प्रशासन की ओर से घरद्वार पर भी लोगों की समस्याएं सुनी जाएगी। इसको लेकर जल्द ही आगामी दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे। कपिल तोमर ने कहा कि जनता की समस्याओं को घर पर निपटारे करने के लिए जल्द की प्रशासन जनता के घरद्वार पर पहुंचेगा और मौके पर ही लोगों की समस्या का निपटारा किया जाएगा।