सूचना एवं जन संपर्क विभाग से अनुमोदित कलाकारों ने नुक्कड़-नाटक के माध्यम से लोगों को बताई सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं

Share

करसोग। सूचना एवं जन संपर्क विभाग से अनुमोदित सरस्वती कला मंच अलसिंडी के कलाकारों द्वारा उपमंडल करसोग की ग्राम पंचायत मशाेग के गांव कोट और ग्राम पंचायत भनेरा में राज्य सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं के साथ-साथ राज्य सरकार की अन्य जन कल्याणकारी नीतियों, योजनाओं तथा उपलब्धियों व नशा निवारण के बारे में नुक्कड़-नाटक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। इस दौरान ग्राम पंचायत प्रतिनिधि व महिला मंडल सहित स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।

सरस्वती कला मंच अलसिंडी के कलाकारों द्वारा अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के वर्गों के साथ ही समाज के विभिन्न वर्गों के लिए के लिए प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, विधवा पुनर्विवाह योजना व ओपीएस सहित विभिन्न योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी प्रदान की गई।

कलाकारों ने नुक्कड़-नाटक व गीत-संगीत के माध्यम से लोगों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत करवाया और उन्हें नशे जैसी सामाजिक बुराई से दूर रहने के बारे में जागरुक किया। कलाकारों द्वारा लोगों को बताया गया कि नशा एक धीमा जहर है जो इंसान को अंदर ही अंदर खोखला कर देता है। कलाकारों ने संदेश दिया कि यदि बच्चों और समाज को नशे जैसी बुराई से बचाना है तो हम सभी को अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी होगी।

कलाकारों में दल प्रभारी बिमला देवी , जय कृष्ण, हेमचंद हरनोट, देवी सरण, कमल वर्मा , सौरव वर्मा, महेंद्र कुमार, पुरन चंद, शांता देवी व सुनीता गंधर्व आदि शामिल रहे।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *