शिमला में बर्फबारी के बाद अब ज्यादातर सड़कें बहाल, आपातकाल के लिए होमगार्ड की बनाई गई 10 सदस्य टीम – DC

Share

शिमला.पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद मौसम सुहावना हो गया है और पर्यटक भी अच्छी तादात में पहाड़ों का रुख कर रहे हैं. ऐसे में कुछ समस्याओं का सामना भी करना पड़ रहा है. सर्द मौसम और बर्फबारी के बीच प्रशासन के लिए व्यवस्थाएं सुचारू रखना चुनौती बन गया है. सीजन की दूसरी बर्फबारी के बाद शिमला में फिलहाल ज़्यादातर रास्तों को खोल दिया गया है. उपायुक्त शिमला ने बताया कि जिला शिमला के भीतर ज़्यादातर सड़के सुचारू है. वहीं कुछ सड़कों को खोलने का काम जारी है. डीसी शिमला ने बताया कि कुफ़री में रात डेढ़ बजे तक ऑपरेशन चला कर जवानों ने रास्ते में फंसे लोगों को निकाला. वहीं आगामी दिनों में बर्फबारी को देखते हुए प्रशासन की ओर से तैयारियां कर ली गई है.

उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने बताया कि जिला शिमला में कई स्थानों पर अच्छी बर्फबारी दर्ज की गई है. इसके चलते चौपाल, खड़ापत्थर, देहा, माड़वग जैसे स्थानों पर बर्फबारी के कारण यातायात बंद हो गया था. इसे खोलने का काम जारी है. साथ ही शिमला के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में भी सभी मार्ग खोल दिए गए हैं. हालांकि इस दौरान अनुपम कश्यप ने आम लोगों से अपील की है कि सुबह शाम के वक्त रास्तों पर फिसलन हो सकती है ऐसे में एहतियात बरतें. अनुपम कश्यप ने बताया कि एक और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना जताई गई है. इसको देखते हुए भी प्रशासन ने तैयारी कर ली है. शिमला के शहरी क्षेत्र को विभिन्न सेक्टर में बांटा गया है सभी सेक्टर में एसडीएम तैनात किए गए हैं साथ ही उनके अधीन लोक निर्माण, पुलिस, विद्युत और पेयजल व्यवस्था से जुड़े हुए अधिकारी तैनात किए गए हैं. उन्होंने कहा कि आपातकाल की स्थिति के लिए होमगार्ड की एक 10 सदस्यों की क्विक रिस्पांस टीम भी बनाई गई है. साथ ही एसडीआरएफ और पुलिस के जवानों की भी मदद ली जा रही है. अनुपम कश्यप ने बताया कि बीती रात बर्फबारी के बाद को फ्री में रास्ता सुचारु करने के लिए अभियान चलाया गया रात 1:30 बजे तक कड़ी मशक्कत के बाद जवानों ने रास्ता खोला. अनुपम केशव ने कहा कि आने वाले दिनों में भी मौसम को देखते हुए प्रशासन की ओर से तैयारी कर ली गई है.

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *