ठियोग कलिंद महोरी रास्ते में नेपाली का मर्डर, जांच में जुटी पुलिस

Share

शिमला

ठियोग थाना क्षेत्र में एक अज्ञात नेपाली व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है। आरोपी शव को रास्ते में फेंककर फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार यह घटना सोमवार शाम तब सामने आई जब कलिंद गांव के निवासी अंकुश शर्मा के पास उनके दो नेपाली मजदूर पहुंचे। मजदूरों ने अंकुश शर्मा को बताया कि वे गाँव से माहोरी की ओर जा रहे थे। इसी दौरान माहोरी के रास्ते में उन्हें एक नेपाली युवक मृत अवस्था में पड़ा मिला। मृत व्यक्ति की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

इस सूचना को सुनते ही अंकुश शर्मा ने तुरंत पंचायत प्रधान ग्राम पंचायत कलिंद को घटना की जानकारी दी। प्रधान ने भी बिना देर किए ठियोग पुलिस को सूचना दी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने एक अज्ञात नेपाली व्यक्ति की हत्या कर दी है और शव को मेहरी के रास्ते में फेंककर फरार हो गया है।

ठियोग के डीएसपी सिद्धार्थ शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए मंगलवार को बताया कि पुलिस थाना ठियोग में इस संबंध में भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 बीएनएस के तहत दर्ज कर ल गई है। डीएसपी ने कहा कि प्रारंभिक जांच के अनुसार शव की स्थिति देखकर प्रथम दृष्टया लगता है कि मृतक की हत्या की गई है। पुलिस थाना ठियोग के एसएचओ की अगुवाई में पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और सबूत जुटाने शुरू कर दिए हैं। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। शव की पहचान के प्रयास भी किए जा रहे हैं।

डीएसपी सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि इस मामले में हर पहलू से गहन जांच की जा रही है। पुलिस आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है ताकि यह पता चल सके कि मृतक व्यक्ति घटनास्थल तक कैसे पहुंचा और उस पर किसने हमला किया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *