नूरपुर (संजीव कुमार):
पुलिस ने डमटाल क्षेत्र में चक्की खड्ड के भीतर चल रहे अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 9 वाहनों को जब्त किया है। इस कार्रवाई में 5 जेसीबी और 4 टिपर शामिल हैं, जिन्हें खनन सामग्री निकालते और परिवहन करते हुए पकड़ा गया।
जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह गश्त के दौरान पुलिस टीम ने चक्की खड्ड में मशीनों को खनन कार्य करते पाया। मौके पर मौजूद चालक कोई वैधानिक अनुमति या संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की।
जब्त किए गए वाहनों के चालकों के खिलाफ दर्ज केस में शामिल नाम:
- नरेश कुमार, निवासी छन्नी इंदौरा
- बिक्की, निवासी उड़ीसा
- सुनील कुमार, निवासी झारखंड
- जोगिंदर सिंह, निवासी पठानकोट
- सुनील कुमार, निवासी खरड़ मोटली, इंदौरा
- हरजिंदर सिंह
- पवन कुमार
- सुबैग सिंह
- जसवंत सिंह
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों के अनुसार पिछले कुछ समय से खड्ड में बड़े स्तर पर अवैध खनन जारी था, जिससे पर्यावरण और नदी तल दोनों को नुकसान हो रहा था।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया कि अवैध खनन के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा, और ऐसे कार्यों में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
