नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन में हिन्दी-पखवाड़ा 2025 का समापन

Share

 

झाकड़ी. भारत की सबसे बड़ी भूमिगत जलविद्युत परियोजना नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन में 14 से 28 सितम्बर, 2025 तक आयोजित हिन्दी-पखवाड़े का समापन समारोह आज 27 सितंबर, 2025 को प्रशासनिक भवन के सभागार में आयोजित किया गया।

समारोह के मुख्य अतिथि परियोजना प्रमुख, एनजेएचपीएस  राजीव कपूर ने हिंदी पखवाड़े के दौरान आयोजित विविध राजभाषा-आधारित प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर उनकी सृजनात्मक अभिव्यक्ति की सराहना की। साथ ही उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को राजभाषा हिंदी के अधिकतम प्रयोग हेतु विशेष स्मृति चिन्ह प्रदान कर प्रेरित किया।

परियोजना प्रमुख, एनजेएचपीएस  राजीव कपूर ने अपने उद्बोधन में इस आयोजन की सफल परिणति हेतु प्रतिभागियों तथा राजभाषा अनुभाग की दक्षता और प्रतिबद्धता की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यद्यपि विद्युत उत्पादन परियोजना का मूलाधार लक्ष्य है, तथापि विभिन्न विभागों द्वारा शत-प्रतिशत पत्राचार हिंदी में संपादित किया जाना एक अत्यंत प्रशंसनीय उपलब्धि है। उन्होंने यह भी प्रतिपादित किया कि हिंदी केवल हमारी मातृभाषा ही नहीं, अपितु शासन-प्रशासनिक कार्यव्यवहार की प्रमुख संवाहक भाषा भी है; अतः इसके संवर्धन एवं प्रसार-प्रचार में प्रत्येक अधिकारी एवं कर्मचारी की सक्रिय भागीदारी अपेक्षित है।

अंत में, विभागाध्यक्ष (मानव संसाधन)  मनीष शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए समस्त विभागाध्यक्षों एवं प्रतिभागियों के प्रति कृतज्ञता अभिव्यक्त की तथा कार्यक्रम का औपचारिक समापन किया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *