हिमाचल में मौसम सुहाना, 24-25 सितंबर को फिर बरसेंगे बादल

Share

पहाड़ों की रानी हिमाचल प्रदेश में मौसम अब पूरी तरह खुशनुमा हो गया है। कई दिनों से बारिश और भूस्खलन से जूझ रहे लोगों को राहत मिल रही है। सोमवार को कुल्लू, मनाली, कांगड़ा, नाहन, हमीरपुर, ऊना और शिमला सहित प्रदेश के कई हिस्सों में धूप खिलने से मौसम का मिजाज बदला नजर आया।

मानसून हुआ कमजोर

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, राज्य में मानसून की गतिविधियां अब कमजोर हो रही हैं। पिछले 24 घंटों में कहीं-कहीं हल्की बारिश जरूर हुई, लेकिन ज्यादातर इलाकों में धूप खिली रही। विभाग ने 23, 26 और 28 सितंबर को शुष्क मौसम रहने का अनुमान जताया है, जबकि 24 और 25 सितंबर को हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है।

धूप से लौटी रौनक

कुल्लू, मंडी, शिमला, हमीरपुर, कांगड़ा और नाहन जैसे क्षेत्रों में धूप निकलने से लोगों ने राहत की सांस ली है। ग्रामीण इलाकों में खेतों और बागानों में काम तेजी से चल रहा है। सब्जियों की कटाई, सेब तुड़ान और कच्चे रास्तों की मरम्मत का काम अब आसानी से पूरा किया जा रहा है।

पर्यटन को मिली रफ्तार

साफ मौसम से हिमाचल में पर्यटन को भी बड़ा सहारा मिला है। सैलानी अब पहाड़ों की वादियों का भरपूर लुत्फ उठा रहे हैं। चाय बागानों से लेकर रोहतांग और शिमला-माल रोड तक हर जगह पर्यटकों की चहल-पहल देखने को मिल रही है।

कृषि और पर्यटन दोनों को फायदा

विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में मौसम के अनुकूल रहने से प्रदेश में कृषि कार्य और पर्यटन दोनों को लाभ मिलेगा। किसानों को फसल व बागबानी में राहत मिलेगी, जबकि सैलानियों को खूबसूरत पहाड़ों के बीच सुकूनभरी छुट्टियां बिताने का मौका मिलेगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *