सोलन में शुरू हुआ जन-जागरण अभियान, नुक्कड़ नाटक व गीत-संगीत से लोगों को मिलेगी योजनाओं की जानकारी

Share

सोलन,

जिला सोलन में प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों और योजनाओं को घर-घर तक पहुँचाने के लिए विशेष प्रचार-प्रसार कार्यक्रम शुरू किया गया है। सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग से संबद्ध सांस्कृतिक दल नुक्कड़ नाटक और गीत-संगीत के जरिए ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करेंगे।

विभागीय प्रवक्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत 26 सितम्बर, 2025 को पूजा कला मंच बाड़ीधार (सरयांज) की टीम नालागढ़ उपमंडल की ग्राम पंचायत बारियां और रेडू उपरला में प्रस्तुतियाँ देगी। इसी दिन शिव शक्ति कला मंच के कलाकार कुनिहार क्षेत्र की पंचायतों पारनु, बनोह खरड़हट्टी और दाड़ला में लोगों को योजनाओं और नशा निवारण के संदेश से अवगत कराएंगे।

27 सितम्बर, 2025 को हिम सांस्कृतिक दल ममलीग की ओर से कण्डाघाट उपमंडल की ग्राम पंचायत ममलीग व सायरी में कार्यक्रम होगा, जबकि सुनीता सांस्कृतिक दल सोलन की टीम धर्मपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत कसौली गड़खल और धर्मपुर में जनजागरूकता कार्यक्रम प्रस्तुत करेगी।

इसके अलावा 29 सितम्बर, 2025 को अक्षिता लोक नृत्य सांस्कृतिक युवा मंच कण्डाघाट पट्टा क्षेत्र की ग्राम पंचायत नालका व भावगुड़ी में और झनकार म्यूजिकल ग्रुप सोलन उपमंडल की ग्राम पंचायत शमरोड़ व जौणाजी में प्रस्तुतियाँ देंगे। इन कार्यक्रमों के जरिए सरकार की योजनाओं, उपलब्धियों और नशा निवारण के संदेश को रोचक तरीके से लोगों तक पहुँचाया जाएगा

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *