
शिमला। अंतरराष्ट्रीय लवी मेला रामपुर–2025 की दूसरी सांस्कृतिक संध्या आज उल्लासपूर्ण माहौल में लवी मैदान में संपन्न हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश 7वां राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष व स्थानीय विधायक नन्द लाल रहे।
मुख्य अतिथि ने मेले की लोकसंस्कृति, परंपरा, और सामाजिक एकता को जोड़ने वाले कार्यक्रम की सराहना की, जिससे व्यापार, संस्कृति और लोक जीवन जुड़ते हैं। मेला कमेटी के सचिव एवं उपमंडलाधिकारी रामपुर हर्ष अमरेन्द्र सिंह ने मुख्य अतिथि नन्द लाल जी को टोपी शॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और उनके साथ आए विशिष्ट अतिथि ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सतीश वर्मा तथा बोर्ड ऑफ मेंबर डायरेक्ट टूरिज्म यशपाल सोनी को भी सम्मानित किया गया।
संध्या में सुप्रसिद्ध कलाकार डिम्पल ठाकुर, पाल सिंह, बीरबल किन्नौरा, रमना भारती और इंडियन आइडल फेम अनुज शर्मा ने गायन और नृत्य प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। स्थानीय प्रतिभाशाली बच्चों और कलाकारों ने भी पारंपरिक गीत एवं नृत्य प्रस्तुतियां दीं।
इससे पूर्व स्थानीय शिक्षण संस्थान रामपुर पब्लिक स्कूल, लिटल फ्लावर पब्लिक स्कूल, सनशाइन पब्लिक स्कूल, राष्ट्रीय डांस एकेडमी दत्तनगर, कमला मेमोरियल पब्लिक स्कूल डाकोलर, देव भूमि पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
उप मंडलीय पुलिस अधिकारी नरेश शर्मा, नगर परिषद अध्यक्ष मुस्कान नेगी, पार्टी के पार्टी के पदाधिकारी अनिरुद्ध सिंह बिष्ट, राजेश, एडवोकेट डी डी कश्यप राजेश भाटिया , सुदेश केट सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
