हिमाचल में पंचायत चुनाव तब भी समय पर हुए जब हिमाचल में सड़कें थी ही नहीं:- विकी पंवार

Share

पंचायत चुनाव टाल कर जनता का सामना करने से डर रही सुक्खू सरकार

चुनाव टालने के लिए ने नए नए बहाने ढूंढ रही सरकार, जनता सिखाएगी सबक

शिमला :- हिमाचल प्रदेश में पंचायत चुनावों को लेकर गरमाई सियासत के बीच बीजेपी युवा मोर्चा (BJYM) के जिला सचिव विकी पंवार ने सुक्खू सरकार पर बड़ा हमला बोला है। विकी पंवार ने कहा कि हार को देखते हुए सरकार पंचायत चुनाव टालने के लिए नए नए बहाने ढूढं रही है । आपदा हवाला देकर सरकार खुद मान रही है कि वह सड़कों को अभी भी नहीं खोल पाई है।। विकी पंवार ने कहा कि हिमाचल प्रदेश पहाड़ी प्रदेश है यहां पर तब भी समय पर हुए जब गांव में सड़कें थी ही नहीं। उन्होंने कहा कि कैबिनेट की बैठक में पंचायतों के पुनर्गठन का फैसला सरकार की चुनाव से बचने की मंशा को साफ तौर पर उजागर करता है।

विकी पंवार ने कहा कि यह निर्णय सरकार की संभावित हार के डर को दर्शाता है और प्रमाणित करता है कि सत्ता पक्ष किसी भी कीमत पर चुनाव टालने की कोशिश में है।


उन्होंने कहा कि भजपा और युवा मोर्चा लगातार यह मुद्दा उठा रही है कि प्रदेश में संवैधानिक संकट गहराता जा रहा है। पंवार ने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं का कार्यकाल समाप्त होने वाला है। संविधान के अनुसार चुनाव जनवरी से पहले होना अनिवार्य है, लेकिन सरकार हार के डर से इसे टालने के साधन तलाश रही है।

उन्होंने आगे कहा कि आज कैबिनेट के फैसले ने यह साफ कर दिया है कि सरकार चुनाव प्रक्रिया को बाधित करने की दिशा में आगे बढ़ रही है और पुनर्गठन के नाम पर पूरे पंचायती ढांचे को अस्थिर किया जा रहा है।
बीजेपी युवा मोर्चा नेता ने कहा कि चुनाव टालने की कोशिश लोकतांत्रिक ढांचे पर सीधी चोट करार दिया है।

उन्होंने कहा कि सरकार को पारदर्शिता के साथ संविधान के अनुरूप चुनाव करवाने चाहिए, लेकिन इसके विपरीत पूरी प्रक्रिया में देरी कर प्रदेश में भ्रम पैदा किया जा रहा है।
विकी पंवार ने आरोप लगाया कि सरकार को जनता का सामना करने में डर लग रहा है। विकास के मोर्चे पर विफलता और टूटते जनसमर्थन ने इनको चुनाव से भागने पर मजबूर कर दिया है।

बीजेपी युवा मोर्चा जिला सचिव ने कहा कि प्रदेश की जनता सरकार से स्पष्ट जवाब चाहती है कि चुनाव समय पर होंगे या नहीं।उन्होंने सरकार से मांग की कि संवैधानिक सीमाएं आगे न बढ़ाई जाएं और चुनाव आयोग की प्रक्रिया में सहयोग कर तुरंत चुनाव करवाए जाएं।

विकी पंवार ने कहा कि भाजपा और युवा मोर्चा लोकतंत्र की रक्षा के लिए जनता के साथ खड़े हैं और चुनाव टालने की किसी भी कोशिश का पुरजोर विरोध करेंगे। आने वाले समय में सड़कों पर उतर कर विरोध करेंगे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *