हिमाचल में बदलेगा मौसम का मिजाज, 4 दिसम्बर से बारिश-बर्फबारी के आसार, नवंबर में सबसे कम बारिश दर्ज

Share

शिमला । हिमाचल प्रदेश में माैसम करवट बदलने वाला है। मौसम विभाग ने 4 दिसम्बर से बारिश-बर्फबारी की आशंका जताई है।4 और 5 दिसंबर को मध्य और ऊंचे पहाड़ी इलाकों में कुछ जगहों पर हल्की बारिश-बर्फबारी हो सकती है। सप्ताह के बाकी दिनों में मौसम शुष्क बना रहने की संभावना है। 4 दिसम्बर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से माैसम में यह बदलाव आ सकता है। इस दौरान चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, किन्नाैर व लाहाैल-स्पीति जिले के कुछ स्थानों पर बारिश-बर्फबारी की संभावना है। 6 दिसंबर से माैसम फिर साफ रहने के आसार हैं। मौसम विभाग ने सुबह और देर रात के समय कुछ जगहों पर घना कोहरा छाए रहने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग वैज्ञानिक संदीप ने कहा कि आज लाल स्पीति चंबा की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बराबरी की आशंका है जबकि दो दिन हम मौसम साफ रहेगा और चार दिसंबर से पश्चिम विकशॉप सक्रिय हो रहा है जिसके चलते बर्बरी देखने को मिल सकती है वही मैदानिक क्षेत्र में कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
उन्होंने कहा कि नवंबर महीने में प्रदेश में इस बार काफी कम बारिश रिकार्ड की गई है। नवम्बर महीने में माइनस 95 फीसदी बारिश रिकॉर्ड की गई है।नवंबर 1901 के बाद से यह नौवीं सबसे कम बारिश (1.0 मिलीमीटर) हुई है। इससे पहले 1983 और 2021 में भी इतनी ही बारिश हुई थी।

हिमाचल में इस बार नवबंर महीने में सबसे कम बारिश कम हुई है नवम्बर महीने में सूखे जैसे हालात बने हुए है। नवम्बर महीने में इस बार माइनस 95 फीसदी कम बारिश हुई है।माैसम विभाग के अनुसार प्रदेश में नवंबर 1901 के बाद से नौवीं सबसे कम बारिश (1.0 मिलीमीटर) हुई है। इससे पहले 1983 और 2021 में भी इतनी ही बारिश हुई थी। 1901 के बाद से नवंबर महीने में अब तक की सबसे ज्यादा बारिश साल 1925 (88.5 एमएम) में दर्ज की गई थी। नवंबर महीने में राज्य में बहुत कम बारिश (-95 फीसदी) हुई। इस अवधि के लिए 19.7 मिलीमीटर को सामान्य बारिश माना गया लेकिन असल में बारिश 1.0 एमएम बारिश ही हुई। नवंबर 2025 के महीने में राज्य के सभी जिले में बहुत कम बारिश हुई है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *