ऊना में नगर निगम पार्किंग स्थलों में अब मात्र 10 रुपये में आधा घंटा पार्किंग सुविधा

Share
ऊना. ऊना नगर निगम ने लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अपने सभी पार्किंग स्थलों में पार्किंग अवधि बढ़ा दी है। अब मात्र 10 रुपये में आधा घंटा पार्किंग सुविधा उपलब्ध होगी। यह जानकारी नगर निगम ऊना के आयुक्त एवं एडीसी महेंद्र पाल गुर्जर ने दी।
बता दें, शहर के व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल ने उपायुक्त जतिन लाल से मिलकर पहले निर्धारित 10 रुपये में 20 मिनट पार्किंग अवधि को बढ़ाकर आधा घंटा करने का आग्रह किया था। डीसी ने जन-आवश्यकता को देखते हुए नगर निगम आयुक्त को इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए थे। उपायुक्त के निर्देशों के अनुपालन में नगर निगम ने पार्किंग समयावधि में इजाफा किया है।
आयुक्त महेंद्र पाल गुर्जर ने बताया कि नगर निगम की यह पहल विशेष रूप से उन लोगों के लिए लाभकारी है, जो थोड़े समय के लिए शहर आते हैं और त्वरित व सुलभ पार्किंग सुविधा चाहते हैं। उन्होंने कहा कि शहर में अतिक्रमण और बेतरतीब पार्किंग के खिलाफ निगम की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। लोगों की सुरक्षा, सुविधा और बेहतर यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाए गए हैं। उन्होंने आम जनता से सहयोग की अपील भी की।
गौरतलब है कि जिला प्रशासन ने हाल ही में ऊना शहर में अव्यवस्थित पार्किंग और सड़क पर भीड़भाड़ को देखते हुए विभिन्न स्थानों पर नो पार्किंग–नो वेंडिंग जोन अधिसूचित किए थे। नगर निगम द्वारा पार्किंग अवधि बढ़ाने का यह निर्णय प्रशासन के इन प्रयासों को और अधिक प्रभावी बनाने में सहायक सिद्ध होगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *