
शिमला। आईजीएमसी सुरक्षा कर्मी यूनियन के अध्यक्ष बबलू के नेतृत्व में यूनियन पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर यूनियन की ओर से सुशीला, उषा, कमलेश, भूमि, अंजलि रेखा, हेमलता, रोहित शंडिल और दिनेश गंगटा सहित अन्य सदस्यों ने जयराम ठाकुर के दीर्घायु, उत्तम स्वास्थ्य और सफल राजनीतिक जीवन की कामना की।
यूनियन सदस्यों ने कहा कि जयराम ठाकुर का नेतृत्व और जनसेवा के प्रति समर्पण प्रदेशवासियों के लिए प्रेरणास्रोत रहा है।