संतुलित विकास बेहतरीन भविष्य के लिए आवश्यक – विक्रमादित्य सिंह

Share

कैबिनेट मंत्री ने किया शोघी में नए पंचायत घर का लोकार्पण,दो लिंक रोड़ और आनंदपुर पंचायत भवन का किया शिलान्यास

SHIMLA.शोघी में नए पंचायत घर का लोकार्पण लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने रविवार को किया। इसके साथ ही आनंदपुर पंचायत में नए पंचायत घर और वेद कालोनी शोघी में सामुदायिक भवन, कहला से लोहाला और आनंदपुर से भोग मार्ग का शिलान्यास भी किया गया।

शोघी में आयोजित जनसभा के दौरान लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करवाना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि समाज में कोई ध्रुवीकरण नहीं होना चाहिए। इसके साथ ही समाज में किसी भी प्रकार का बंटवारा नहीं होना चाहिए। हम जनप्रतिनिधियों का परम दायित्व है कि जनता के कार्यों को पूर्ण करने के लिए निरन्तर प्रयास करते रहें। उन्होंने कहा कि संतुलित विकास ही बेहतरीन भविष्य की कल्पना को पूर्ण कर सकता है।

उन्होंने कहा कि नए पंचायत घर बनने से स्थानीय ग्रामीणों को काफी लाभ मिलेगा, वहीं जनप्रतिनिधियों को यहां बेहतर सुविधाएं मिलेगी। इसी पंचायत घर से विकास कार्य होंगे। उन्होंने कहा कि पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह की विशेष मुहिम के तहत प्रदेश भर में नए पंचायत घर एक ही रूप में बन कर तैयार किए जा रहे हैं, जिसके लिए वह विशेष तौर पर बधाई के पात्र हैं।
उन्होंने कहा कि यहां अन्य विकास कार्यों के शिलान्यास किए गए हैं और यह सभी कार्य निर्धारित समय में पूर्ण किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि शोघी क्षेत्र राजधानी में प्रवेश का द्वार माना जाता है, ऐसे में यहां पर सभी मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए हम सबको मिलकर कार्य करना होगा। सीएचसी के निर्माणा में बजट की कमी के निदान के लिए 13 करोड़ रुपए की प्रशासनिक मंजूरी मिल चुकी है। आगमी वित्तीय वर्ष में सीएचसी का कार्य बजट आबंटित करवाकर पूर्ण किया जाएगा। सुन्नी घनाहट्टी और शोघी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं को सीबीएसई बोर्ड में तब्दील करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि 1 करोड़ 75 लाख रुपए के विकास कार्यों के शिलान्यास किया गया है।

उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह ने प्रदेश के विकास में जो भूमिका निभाई है, हमें उन कार्यों को हमेशा याद रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की पिछले एक दशक से वित्तीय स्थिति काफी बिगड़ गई है। हमें अपने प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्यों को करवाने का प्रयास करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि फोरलेन निर्माण के कारण पर्यावरण पर प्रभाव पड़ रहा है। इस वजह से कई जगह आए दिन घटनाएं हो रही है। एनएचएआई के समक्ष निर्धारित दायरे में फोरलेन निर्माण करवाने के लिए प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि सीजीएमबी तकनीक का इस्तेमाल करके सड़कों पर मेटलिंग की जाएगी। इस तकनीक में तारकोल और सीमेंट को मिक्स करके मेटलिंग की जाती है। शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के तहत इस तकनीक के माध्यम से
करीब ढाई करोड़ रुपए की लागत से सड़कों की मेटलिंग करने का प्रावधान रखा गया है। उन्होंने शोघी और आनंदपुर पंचायत के किए विधायक निधि से पांच-पांच लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि शोघी बाजार में ओवर फूट ब्रिज बनाया जाएगा ताकि लोगों को बाजार क्रॉस होने पर किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

मंत्री ने जनसभा के बाद जन शिकायते भी सुनी और प्राथमिकता के आधार पर निपटारे का आश्वासन दिया। कैबिनेट मंत्री को स्थानीय पंचायत के सदस्यों की ओर से शॉल, टोपी और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की ओर से निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया गया।

*नया पंचायत घर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस*
1 करोड़ 14 लाख रुपए की लागत से बने नए पंचायत घर में प्रधान, पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक, पुस्तकालय, प्रतीक्षालय, बैठक हाल, रसोई घर, सम्मेलन कक्ष, शौचालय आदि अत्याधुनिक सुविधाएं रहेगी।

एचपीएसडीआईसी के उपाध्यक्ष अनुराग शर्मा, पूर्व विधायक सोहन सिंह ठाकुर, बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष संतोष शर्मा, डायरेक्टर कैलाश फेडरेशन ललित, बीडीसी सरोज
आनंदपुर पंचायत प्रधान सुनीता ठाकुर, उप प्रधान अशोक , शोघी पंचायत प्रधान पार्वती, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस समिति अध्यक्ष गोपाल चंद शर्मा, पार्षद मोनिका भारद्वाज, कृष्ण ठाकुर, अमित कोहली, संजय, ईश्वर रोहाल, महेंद्र , बीडीसी सदस्य सीमा चौहान, बीडीसी सदस्य रीता, जितेंद्र शर्मा, प्रमोद शर्मा, देवेंद्र शर्मा डा प्रेम शर्मा, राम कृष्ण शांडिल, अनिल तंवर, लीला देवी, जितेंद्र वर्मा, सहित विभिन्न विभागों के आला अधिकारी मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *